खाद्य एवं औषधी विभाग ने होटलों व किराना दुकानों से सेंपल एकत्रित किये

खाद्य एवं औषधी विभाग ने होटलों व किराना दुकानों से सेंपल एकत्रित किये

खाद्य एवं औषधी विभाग  ने होटलों व किराना दुकानों से सेंपल एकत्रित किये

शाजापुर (किशोर नाथ राजगुरु) - शाजापुर कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर वर्षाकाल एवं आगामी त्यौहारों पर उपभोक्ताओं को शुद्ध एवं सही कीमत पर खा़द्य पदार्थ प्राप्त हो इसके लिए त्यौहारों से पूर्व खाद्य पदार्थों की जांच की कार्रवाई सतत जारी है। इसके तहत आज की गई कार्रवाई में खाद्य एवं औषधी विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री आर.के. काम्बले एवं श्री एस.एस. खत्री ने गुलाना क्षेत्र की  होटलों व किराना दुकानों से सेंपल लिए साथ ही पॉच होटल - रेस्टोरेंट के खाद्य पदार्थों की जांच की गई। 

खाद्य एवं औषधी विभाग  ने होटलों व किराना दुकानों से सेंपल एकत्रित किये

वही इस कार्यवाही में नाप तोल विभाग की टीम भी मौके पर रही  और  उनके द्वारा भी निरीक्षण कर  कार्रवाई की गई वहीं इस मामले में  खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर  के कांबले ने कहा कि लिये गये सेम्पल को राज्य की खाद्य प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे जायेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post