शासकीय प्राथमिक विद्यालय में एडवोकेट द्वारा जन्मोत्सव मना कर सामाजिक संदेश दिए गए
देपालपुर (दीपक सेन) - अब किसी एकलव्य का अंगूठा नहीं कटेगा जैसे क्रांतिकारी व नई विचारधारा के साथ समाज को नई दिशा देने के उद्देश्य से शासकीय प्राथमिक विद्यालय में एडवोकेट मनोज देसाई द्वारा जन्मोत्सव मना कर कई सामाजिक संदेश दिए गए
इस जन्म उत्सव की शुरुआत सरस्वती माता व अपने गुरु स्वर्गीय श्री बसंती लाल वर्मा का पूजन कर की गई तथा वृक्षारोपण कर वृक्षों की भी पूजा की गई साथ ही इस कार्यक्रम में मनोज देसाई द्वारा विचार गोष्ठी के माध्यम से समाज की विभिन्न बुराइयों तथा समस्याओं जिनमें पर्यावरण के बिगड़ते संतुलन, धर्म व परम्परा के नाम पर अंधानुकरण, दीशाहीन व नैतिकता विहीन परम्पराओं का शुरू होना, समाज के हर क्षेत्र में बड़ते राजनीतिकरण व समाज विभाजन, शिक्षा, साहित्य, संस्कृति व कला के प्रति उपेक्षित व्यवहार, समाज में बढ़ती आपराधिक मनोवृत्ति आदि विषयों पर प्रकाश डालते हुए सुरक्षा संबंधी उपाय भी बतलाए सांथ ही सर्व धर्म समाज के विभिन्न वर्गों के सर्व श्रेष्ठ विभूतियों का सम्मान किया।
इस कार्यक्रम में नगर के कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया जिनमें प्रमुख रूप से दयाराम परिहार एडवोकेट ,बीएल अग्रवाल एडवोकेट, आर. एस. खनूजा एडवोकेट समाजसेवी डॉ. भवानी शंकर व्यास, ब्रह्माकुमारी बहन जी, शिक्षिका मंजुला अस्ठाना, शिक्षक डूंगर सिंह बाथम, वरिष्ठ पत्रकार राजशेखर शास्त्री, एडीपीओ संध्या उईके व कई पुरस्कारों से अलंकृत श्री विनोद वर्मा पूजा तंबोली, अंजू श्रीवास्तव, शिक्षा विभाग के बी.ओ. श्री मालवीय जी आदि लोगों को सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम में कई गणमान्य लोगों में दिनेश परिहार, कमल यादव, लक्ष्मीनारायण तंबोली विशाल सेन, बलराम देसाई आदि कार्यक्रम में उपस्थित हुए । इस कार्यक्रम की समाज के सभी वर्गों ने भरपूर सराहना की और इसे समाज सुधार की दिशा में बहुत बड़ी पहल होना बताया ।
Tags
dhar-nimad