बौरगांव मे आन-बान-शान से लहराया तिरंगा

बौरगांव मे आन-बान-शान से लहराया तिरंगा


बौरगांव/सौसंर (गया प्रसाद सोनी) - ग्राम पंचायत बोरगांव मे 73वा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जगह-जगह तिरंगा पूरी आन-बान-शान के साथ लहराया गया सर्वप्रथम लालबहादुर स्कूल मे प्राचार्य महोदय ने थ्वजारोहण  किया फिर प्राथमिक शाला भवन में पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष के द्वारा ध्वजारोहण किया गया,वार्ड नंबर 2 आंगनबाड़ी भवन में ग्राम के समाजसेवक केशवराव ताजने जी ने द्वारा ध्वजारोहण किया गया, श्रम कल्याण केंद्र  मैं जनपद सदस्य बिना पाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया, सेवा सहकारी समिति के संचालक के द्वारा ध्वजारोहण किया गया, धर्मराज मांडवे के निवास पर सामाजिक संस्था कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया गया, स्कूल बच्चों की प्रभात फेरी डॉ बाबासाहेब आंबेडकर मूर्ति को माल्यार्पण मुख्य अतिथि द्वारा करते हुए प्रभात फेरी छोटा गोहटान आदिवासी चौराहे पर पहुंची जहां आदिवासी समूह द्वारा भी ध्वजारोहण किया गया जिसमें महाजन नै तिरंगा लहराया गया ,इसके बाद नई आंगनवाड़ी भवन लताबाई बोबडे की ग्राम के गणमान्य नागरिक गंगाधर मानकर द्वारा ध्वजारोहण किया गया, तत्पश्चात प्रभात फेरी ग्राम पंचायत भवन पहुंची वहां पर ग्राम के सरपंच श्रीमती चंपाबाई पर यार द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

बौरगांव मे आन-बान-शान से लहराया तिरंगा

इसके बाद प्राथमिक शाला भवन में सभी ग्राम पंचायत के पंच एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है जहां सभी मंच पर उपस्थित हुए के कार्यक्रम के अध्यक्ष केशव राव ताजने मुख्य अतिथि  बोबडे जी ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता द्रारा श्री गुलाबराव ताजने के सौजन्य से ग्राम पंचायत बोरगांव को एंबुलेंस देने की घोषणा भी मंच से की जिसे ग्रामब बोरगांव व जामलापानी निवासी को लाभ मिलेगा,व सेवा का अवसर प्रदान होगा एक जन सेवा कार्य हेतु ,, कार्यक्रम मे ग्राम के गणमान्य नागरिक गंगाधर मानकर, घनश्याम कालपांडे, सुधाकर जुनघरे, धीरेंद्र करडमारे,गुणवंतराव  पूस्देकर डॉक्टर सेवकराम गमे रहमतुल्ला मोहबे, हरी भक्त परायण टिकेश्वर महाराज इसके अलावा ग्राम पंचायत की सरपंच जनपद सदस्य उप सरपंच पंच आदी  की उपस्थिति में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भाषण आदी कार्यक्रम रखा गया, मंच संचालन उमाजी चिपड़े एवं सिंगापुर गुरु जी द्वारा किया गया एवं प्रसाद वितरण किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post