चोरी करने की नीयत से घर में घुसे चोर सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद, कैमरे देख कर भागे

चोरी करने की नीयत से घर में घुसे चोर सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद, कैमरे देख कर भागे


पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - सेक्टर 1 की मनवानी कॉलोनी के गजानन ठेकेदार के मकान में चोरी करने की नियत से घुसे चोर CCTV कैमरे में हुए कैद, कैमरा देख कर भागे। गजानन ठेकेदार ने बतया की 30 जुलाई अपने गांव गए थे लगभग 12:38 बजे चोर घर में घुसने का प्रयास करते रहे उन्होंने दरवाजे का लॉक तोड़ दिया इस प्रक्रिया में लगभग उनको 1 घंटे से अधिक समय लग गया। चोरों को अंदेशा हुआ कि घर में CCTV कैमरे लगे हुए हैं इसकी वजह से वह भाग गए। पीथमपुर पुलिस द्वारा रिकॉर्डिंग ले ली गई है और जांच की जा रही है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली। गजानन ठेकेदार ने बताया कि चोर घर से कोई सामान चोरी नहीं कर पाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post