व्यायाम शाला भवन तोड़ने व उसके सामान की चोरी करने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग
आलीराजपुर (अली असगर बोहरा) - शासकीय भवन में चल रही व्यायाम शाला को तोडकर उसकी साम्रगी चोरी करने वाले के खिलाफ नपा के पूर्व उपाध्यक्ष व श्री पवन पुत्र व्यायाम शाला अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया हैं। ज्ञापन में बताया गया है कि श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर परिसद में स्थित शासकीय धर्मशाला जिसमें सुव्यवस्थित तौर पर जन स्वास्थ्य हेतु श्री पवनपुत्र व्यायाम शाला संचालित होती थी, जिसका आगे का सिर्फ कुछ अग्रभाग क्षतिग्रस्त था बाकी का पुरा भवन तीन फुट चौडी दिवार से बना था, जिसमें सागवान की मोटी लकडीयो के पाट कै उपर पतरो की छत बनी थी, इसमे सागवान लकडी के दरवाजे थे ये पुरी संम्पत्ति शासकीय थी, जिसे अचानक कुछ अराजक व असामाजिक तत्वो ने षडयंत्र कर तोड दिया व इसमें लगी पुरी सामग्री चोरी कर ली है, शासन प्रशासन की बिना अफरा तफरी कर इस सामान को हडप लिया है। साथ ही इस भवन के चारो और बनी दिवारे जिसके अंदर श्री पवनपुत्र हनुमान जी का मंदिर सुरक्षित था इस बाउंड्री वाल को भी पूर्णतया ध्वस्त कर श्री पवनपुत्र हनुमान मंदिर को धुल धुए आवारा जानवरो से अपवित्र होने का अधार्मिक कुकृत्य किया है।
यह की इस भवन तथा बाउड्ी वाल को तोडने वाले आज आन पेपर प्रशासन के सामने स्विकार कर चुके है कि ये कुकृत्य और चोरी उन्होने की है। आज दिनांक 20.08.2019 मंगलवार को जनसुनवाई मे ए0डी0एम0 श्री सुरेश वर्मा को दिये आवेदन में कतिपय तत्व उपस्थित हुए थे तथा उन्होने जो आवेदन दिया है उसमें इस शासकीय भवन को तोडने वाले के हस्ताक्षर तथा नाम मौजुद है।
यह की विगत जनसुनवाई में कलेक्टर को जनसुनवाई मे उक्त शासकीय भवन जिसमे श्री पवनपुत्र हनुमान व्यायाम शाला विगत 5 दशक से संचालित होती थी को अवेध रूप से तोडने की शिकायत नामजद की थी जिसमें एक समिति का नाम भी था जिस पर कलेक्टर महोदया ने इसकी जॉच कर तत्काल एफ0आई0आर0 करने के निर्देश शासकीय भवनो तथा भुमि के अधिकृत अधिकारी के तौर पर दिये थे जिस पर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करना थी संभवतः इसकी जॉच कर दोषियो को खोजा जा रहा होगा परन्तु आज वे स्वयं स्विकार कर चुके है अतः अब पुलिस के सामने आरोपी सामने आ चुके है इनके खिलाफ शासकीय भवन तोडने, भवन की सामग्री चोरी करने और श्री पवनपुत्र हनुमान जी भगवान को अपवित्र करने के कुकृत्य का मुकदमा जॉच में सामने आ चुके दोषियो के खिलाफ दर्ज किया जाये ताकी भविष्य में उदाहरण कायम हो।
Tags
jhabua