नागपंचमी गुड़िया का त्योहार परंपरागत तथा हर्षोउल्लास से मनाया गया

नागपंचमी गुड़िया का त्योहार परंपरागत तथा हर्षोउल्लास से मनाया गया

नागपंचमी गुड़िया का त्योहार परंपरागत तथा हर्षोउल्लास से मनाया गया

उतरौला बलरामपुर (प्रमोद पांडेय) - उतरौला कस्बे नागपंचमी गुड़िया का त्योहार परंपरा तथा उल्लास व विविध कार्यक्रमों के आयोजन के बीच मनाया गया। इस अवसर पर घर-घर में नाग देवता की पूजा की गई। महिलाओं व लड़कियों ने शिव मंदिरों में जाकर दूध, लावा व चना चढ़ा कर नाग देवता की पूजा की। उतरौला में दुःखहरण नाथ मंदिर पर गुड़िया मेला का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

सावन माह में पड़ने वाली नाग पंचमी को मनाने की अलग-अलग परंपरा है। लोग मान्यता के अनुरूप नाग देवता की पूजा किए और सुख व समृद्धि की कामना की। मेला में रंग-बिरंगा गुड़िया लिए बच्चों की भीड़ दोपहर बाद जमा हो गई। जैसे ही गुडि़या फेंकी गई बच्चे डंडा व छड़ी से उसे पीटने लगे।इसी क्रम में महिलाओं ने नाग पंचमी से मेले में झूला बच्चों के आकर्षण का केंद्र रहा। कोई ऊंचे झूले पर बैठा तो कोई गोल - गोल घूम रहे घोड़े वाले झूले पर बैठकर मेले का लुत्फ उठाया। प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र नाथ राय ,गाँधी नगर चौकी इंचार्ज रामनरायण ,एस आई उमेश सिहँ,महिला व पुरुष आराक्षी मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments