चम्बल नदी किनारे बसे ग्रामीणों को रेस्क्यू टीम ने पहुंचाया सुरक्षित

चम्बल नदी किनारे बसे ग्रामीणों को रेस्क्यू टीम ने पहुंचाया सुरक्षित

चम्बल नदी किनारे बसे ग्रामीणों को रेस्क्यू टीम ने पहुंचाया सुरक्षित

मुरैना (संजय दीक्षित) - चंबल नदी में बाढ़ के जल स्तर को ध्यान में रखते हुए शासन ने सभी गांव को अलर्ट कर दिया गया है। कलेक्टर ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि चंबल से सटे नदी किनारे बसे गांव के पास बने टापुओं को खाली कराया जाये। जिससे कोई भी अप्रिय घटना न घट सके। इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को रेस्क्यू चलाने का निर्देश दिया है। चंबल नदी किनारे गांव में पहुंच कर थाना प्रभारी के साथ रेस्क्यू टीम ने  घरों से लोगों को  बाहर निकाला और  साथ ही कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को चंबल के बढ़ते जलस्तर के बारे में जानकारी दी। चंबल किनारे बसे एक गांव में चंबल के बढ़ते जलस्तर की वजह से जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है। जिसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने विशेष बचाव दल रेस्क्यू टीम के रूप में चंबल के क्षेत्र से सटे ग्रामीण अंचल में टीम भेजी गई है। ये टीम लोगों को गांव से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर भेजने का कार्य कर रही है। रेस्क्यू टीम में शामिल जिला सेनानी अजय सिंह के नेतृत्व में दिमनी थाना प्रभारी शिव कुमार, पीसी सौरभ त्रिपाठी ,चालक के के परमार, आरक्षक जसवंत सिंह, दीपक दीक्षित ,जितेंद्र शर्मा, अजय गौड़, रामनरेश श्रीवास, दधिराम, गौरव, अजीत राणा, संतोषी पलिया, श्रीपाल, मुन्नीलाल ,चेतन,सजंय सेमिल, सुरेंद्र,गिर्राज जोशी, रामनरेश  सिकरवार  द्वारा गांव कुलड़ा से रेस्क्यू शुरू किया गया ।गोखेड़ा से करीब 10 व्यक्ति 5 बच्चे  हेमंत का पुरा, 10 महिलाएं भोगी राम का पुरा ,12 व्यक्तियों को लाखन का पुरा गांव से निकालकर इंजन के द्वारा व्यक्तियों को ले जाकर  सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।बढ़ते जल स्तर को देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।।    

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News