बैक ऑफ बडौदा के आफिस का कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने किया उद्घाटन

बैक ऑफ बडौदा के आफिस का कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने किया उद्घाटन

बैक ऑफ बडौदा के आफिस का कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने किया उद्घाटन

बैक द्वारा आदिवासियो की वित्तीय साक्षरता के लिये हाट बाजारो में लगाये जाएगे शिविर

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - विश्व आदिवासी दिवस 09 अगस्त के अवसर पर डिजिटल इण्डिया के तहत आज कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने बैंक ऑफ बडौदा के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने बैक द्वारा किये जा रहे शासकीय योजनाओ के ऋण वितरण एवं गरीब एवं कमजोर तपके के उत्थान के लिए किये जा रहे कार्यो की सराहना की एवं कार्यालय भवन के लिए सभी को शुभकामनाए दी। बैक ऑफ बडौदा के जोनल मैनेजर श्री सुरेन्द्र शर्मा एवं रीजनल मैनेजर श्री शैलेष परख ने भी कर्मचारियो को संम्बोधित करते हुए बैक द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की। 

बैक ऑफ बडौदा के आफिस का कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने किया उद्घाटन

इस अवसर पर एलडीएम श्री नरेन्द्र गोठवाल, शाखा के मुख्य प्रबंधक सुरेन्द्रसिंह लाहर, बैक ऑफ बडौदा देवीगढ, मेघनगर, पारा, पेटलावद, उदयगढ, के शाखा प्रबंधक सहित बैक के शासकीय सेवक उपस्थित थे। बैक ऑफ बडौदा द्वारा जिले के आदिवासियो की वित्तीय साक्षरता के लिये हाट बाजारो में शिविरो का आयोजन किया जाएगा। बैक द्वारा बैक के संचालन के लिए आवश्यक उपकरण नेट कनेक्टिविटी एवं प्रशिक्षित कर्मचारियो को वाहन में बैठाकर हाट बाजारो में भ्रमण करवाया जाएगा। हाट बाजारो में आने वाले आदिवासियो को एटीएम से पैसे जमा करने एवं पैसे निकालने की जानकारी दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments