पानी बेचने वाले बच्चे का बाबाओं ने किया अपहरण

पानी बेचने वाले बच्चे का बाबाओं ने किया अपहरण

पानी बेचने वाले बच्चे का बाबाओं ने किया अपहरण

मुरैना (संजय दीक्षित) - बसों में पानी पाऊच बेच रहे नाबालिग को सम्मोहित कर अपहरण करने वाले छह बाबाओं को पुलिस ने पकड लिया है। इनसे ओर भी घटनाओं के लिये पूछताछ की जा रही है। मुरैना शहर के बीटीआई रोड से बस स्टैंड जा रहे नाबालिग बालक को बाबाओं ने प्रसाद खिला दिया जिससे वह सुधबुध होकर बाबाओं के पीछे चल दिया। बस स्टेंड पर उसके मित्र ने हाथ पकड कर रोका। इस पर बाबाओं से विवाद होने पर पुलिस आ गयी। कोतवाली पुलिस ने तफ्तीश के बाद बाबाओं के विरूद्ध अपहरण का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है । बालक को अपहरण करने वाले बाबा मध्यप्रदेश तथा उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। कोतवाली पुलिस इन सभी छह बाबाओं से पूछताछ कर रही है उन्होंने अन्य किसी स्थान से बच्चों का अपहरण तो नही किया है। पुलिस इन बाबाओं के संबध में स्थाई तथा आश्रम स्थलों पर भी तलाश करेगी कि कहीं इनमें से कोई अपराधी तो नही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post