सावन के तीसरे सोमवार ओर नाग पंचमी एक साथ होने से भक्तगण भोलेनाथ की भक्ति में हुए लीन

सावन के तीसरे सोमवार ओर नाग पंचमी एक साथ होने से भक्तगण भोलेनाथ की भक्ति में हुए लीन


पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - जय शिव बजरंग सेना सरगरा समाज 'एवंओम साई कावड़ यात्रा डाक बंगला अकोलिया से 2 अगस्त से चल कर ओमकारेश्वर  से  होकर आज 5 अगस्त बोक्नेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचकर जलाभिषेक किया। कावड़ यात्रा में महिलाएं एवं बालिकाएं कलश लेकर साथ में चल रही थी।

आज पीथमपुर स्थित तारपुरा  बोककनेश्वर महादेव मंदिर  पर भारी भीड़ भक्तों की जलाभिषेक करने पहुंची, सभी भक्तों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान से खुशहाली की दुआ मांगी। मंदिर समिति के  जगदीश सेन डॉ कृपाराम मुकाती ने बतलाया पूरे सावन मैं चौबीसों घंटे ओम नमः शिवा का जाप कई वर्षों से मंदिर में चलता आ रहा है

सुबह से ही भक्तों का ताता मंदिर में लगा हुआ है "मंदिर परिसर में लगे हुए झूलों पर महिलाओं एवं बच्चियों ने झूल कर लुफ्त उठाया ।ओम श्री एडवांस अकेडमी हाई स्कूल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पीथमपुर की संचालक कविता दिवेदी ने स्टाफ के साथ भगवान भोलेनाथ का जला  अभिषेक  कर देश ' प्रदेश में अमन शांति सुख समृद्धि अच्छी वर्षा कि कामना भगवान भोलेनाथ से की मंदिर परिसर भगवान भोलेनाथ के जाप से गुंजाय मान है।

Post a Comment

Previous Post Next Post