धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह की टीम ने जामदा भूतिया के 30 हजार के इनामी कुख्यात डकेत को पकड़ा| DHAR SP KO MILI SAFLTA

  •  थाना सरदारपुर क्षेत्र में घटित डकैती लूट एवं लूट के दौरान बलात्कार की घटना में आरोपी था               फरार।
  •     आरोपी के कब्जे से चोरी की 3 मोटर सायकलए भोपावर लूट में लूटा गया 01 मोबाइलए 01 देशी कट्टा       व 2 जिंदा कारतूस  बरामद।




धार-जिले में लगातार हो रही लूटए डकैती व चोरी की घटनाओं में थाना टांडा क्षेत्र के ग्राम जामदा भूतिया के बदमाषों की संलिप्तता होने से उन बदमाशों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदयए धार श्री आदित्य प्रताप सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री ओंकर कलेश के निर्देशन में धार जिलें के समस्त सीएसपी व एसडीओपीए थाना प्रभारीयों के साथ.साथ धार क्राईम ब्रांचध्सायबर प्रभारी श्री संतोष पाण्डेय को लगाया गया था।

      क्राईम ब्रांच धार प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को मुखबीर से सूचना मिली कि टांडा थाना क्षेत्र के ग्राम जामदा भूतिया का कुख्यात बदमाश शरदु पिता मडिया भील एक चोरी की मोटर सायकल क्रमांक एमपी 11 एमएम 4218 से अपने गांव भूतिया से भोपावर होता हुआ राजगढ़ जाने वाला है।   

       मुखबीर की सूचना महत्वपूर्ण होने से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया जाकर एसडीओपी सरदारपुर श्री ऐष्वर्य शास्त्री के नेतृत्व में थाना प्रभारी;इंचार्जद्ध सरदारपुर श्री भूपेन्द्रसिंह परिहार एवं उनकी टीम एवं क्राईम ब्रांच धार की टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया। क्राईम ब्रांच धार टीम द्वारा भोपावर.राजगढ़ रोड़ पुलिया के पास नाकाबंदी की। कुछ देर बाद भूतिया तरफ से मुखबीर द्वारा बताई एचएफ डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक एमपी 11 एमएम 4218 पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखा। जिसे टीम ने रोकने का प्रयास किया किन्तु नही रूका व मोटर सायकल तेज रफ्तार से भगाता हुआ राजगढ़ की ओर भागाए जिसका पीछा क्राईम ब्रांच टीम द्वारा किया गया। इतने में भोपावर ग्रिड के आगेए सामने से एसडीओपी सरदारपुर एवं थाना प्रभारी;इंचार्जद्ध सरदारपुर मय पुलिस टीम के सामने से आ गए। पुलिस से बचने के लिए उस व्यक्ति ने अपनी मोटर सायकल को पास के गड्डे में कूदा दी। जिससे वह स्लीप होकर गिर गया। दोनो टीम द्वारा उस व्यक्ति को धरदबोचा। व्यक्ति से नाम पता पूछते अपना नाम शरदू पिता मडिया भूरिया जाति भील उम्र 20 साल निवासी भुरिया फलिया ग्राम भुतिया थाना टांडा जिला धार का होना बताया। तथा मोटर सायकल चोरी की होना बताई। टीम द्वारा मोटर सायकल के नम्बर एमपी 11 एमएम 4218 के आधार पर सर्च करने पर मोटर सायकल के चेचिस व इंजन नम्बर अलग.अलग मिला। मोटर सायकल के इंजिन भ्।11म्ज्ञळ9श्र03960 व चेचिस नम्बर डठस्भ्।11र्।ळ9श्र03891 से चेक करते मोटर सायकल मंदसौर जिलें की होना पाई। टीम द्वारा आरोपी से वाहन जप्त कर वाहन मालिक के संबंध मंे जानकारी जुटा रही है। आरोपी सरदू को मोटर सायकल से गिरने से हाथ व शरीर पर चोट आई। जिसका इलाज कराया जाना आवष्यक होने से उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया।


धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह की टीम ने जामदा भूतिया के 30 के इनामी कुख्यात डकेत को पकड़ा

          बाद उपचार आरोपी से हिकमत.अमली से पूछताँछ करने पर आरोपी शरदू ने बताया कि वह भूतिया गांव का रहने वाला है। तथा भूतिया के ही रहने वाले अपने अन्य साथियों जिसके नाम निम्नांनुसार है.

1      भंगू पिता सगवान भील निवासी होलीबयडा थाना टांडा जिला धार

2      फकरिया पिता गोलू भील निवासी होलीबयडा थाना टांडा जिला धार

3     मेहरू पिता कालू भील निवासी होलीबयडा थाना टांडा जिला धार

4      भाया उर्फ भैयू भील निवासी भूतिया थाना टांडा जिला धार

5     गनिया पिता कालू भील निवासी जामदा थाना टांडा जिला धार

6      चमरिया पिता सेकडिया भील निवासी जामदा थाना टांडा जिला धार

7      सदन भील निवासी भूतिया थाना टांडा जिला धार

8      रमिया पिता टेटिया भील निवासी जामदा थाना टांडा जिला धार

9      करणसिंह पिता मागिया भील निवासी भूतिया थाना टांडा जिला धार

10    टीकू भील निवासी राताकोट हाण्मुण् पीपरपाडा थाना टांडा जिला धार

      के साथ मिलकर धार जिलें में कई लूट व डकैती की वारदात की है। तथा हमने दो मोटर सायकल भी चुराई हैए जो मैंने मेरे घर में रखी हुई है। आरोपी की निषादेही पर टीम द्वारा आरोपी शरदु के घर से दो मोटर सायकल बरामद की है | थाना सरदारपुर पुलिस द्वारा दोनो वाहन को धारा 41;1.4द्धए 102 जाण्फौण् एवं 379 भादवि में जप्त किया गया।

आरोपी द्वारा बतायी गयी घटनाओं का मिलान थाना सरदारपुर के निम्नलिखित 3 अपराधों से होने के कारण आरोपी की गिरफ्तारी की गई। तीनो अपराधों में पुलिस अधीक्षक धार महोदय द्वारा पृथक.पृथक 10ए000ध्. 10ए000ध्.रूण् कुल 30ए000ध्. रूण् नगद ईनाम की उद्घोषणा की थी। अपराधों के विषय में संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है.

1. दिनांक 11.01.2019 को फरियादी रामा पिता मडुजी भाबर भील निवासी ग्राम पसावदा ने थाना सरदारपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 10ण्01ण्2019 की दयमियानी रात में 7.8 हथियार लेस बदमाष फरियादी के घर में घुसे तथा उसके तथा उसके लडके से मारपीट की तथा 10 बकरीए 2 भैसए 4 गायए 2 बैलए एक मोबाईल व नगद 3ए000ध्. रूण् लूट के ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना सरदारपुर में प्रकरण क्रमांक 08ध्19 धारा 395ए 397 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



2 दिनांक 28. 02. 2019 को फरियादी यशवंत पिता रमेश निवासी ग्राम रामपुरा जिला खरगोन ने थाना सरदारपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मिस्त्री का काम करता हैए तथा वर्तमान में ग्राम भोपावर मार्ग गौषाला के पास अपने अन्य साथियों के साथ ब्रीज बनाने का काम करता है। दिनांक 27ण्02ण्2019 की दरमियानी रात में 4 अज्ञात लडको ने फरियादी तथा उसके साथियों पर पत्थर मारकर हमला कियाए जिससे उन्हे चोट लगी। तथा जान का भय दिखाकर उनसे एक चांदी की चैनए दो मोबाईल फोन व 500ध्. रूण् नगद लूट कर भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना सरदारपुर में प्रकरण क्रमांक 76ध्19 धारा 394 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



3. दिनांक 28. 02. 2019 को फरियादिया रीना पति मायाराम जमुरा भील निवासी केषवी थाना अमझेरा हाल मुकाम भोपावर ने थाना सरदारपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मजदूरी का काम करती हैए दिनांक 27. 02. 2019 को अपनी झोपडी में सो रही थी। रात करीब 12 बजे 4 अज्ञात बदमाश फरियादिया की झोपडी में आए तथा जबरजस्ती उठाकर पास के बबूल के पेड के पास ले गए। तथा वहाॅ फरियादिया के साथ खौटा काम;बलात्कारद्ध किया। फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना सरदारपुर में प्रकरण क्रमांक 75ध्19 धारा 366ए 376ए 376;2द्ध;छद्धए 323ए 342ए 450ए 506 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



आरोपी शरदु ने बताया कि माह फरवरी में उसने अपने 03 अन्य साथी 01ण् बोबडा पिता ठाकरिया भील निवासी भूतिया 02ण् चमरिया पिता सेकडिया भील निवासी भूतिया 03ण् गनिया पिता कालु भील निवासी भूतिया के साथ मिलकर भोपावर गौषाला के पास ब्रीज बनाने वाले मजदूरो की झोपडी पर रात में हमला किया थाए तथा उन्हे डराने.धमकाने के लिए देषी कट्टे से फायर भी किए थे। तथा उनसे चांदी की चैनए दो मोबाइल व 500ध्. रूण् लूटे थे। तथा पास की झोपडी में सो रही एक युवती को भी बलपूर्वक ले जाकरए एक पेड के नीचे अपने 03 साथियों के साथ मिलकर उससे खौटा काम;बलात्कारद्ध किया था। लूटे गए दो मोबाईल में से एक मोबाईल मैंने अपने पास रखा था। देषी कट्टा व मोबाईल मेरे घर पर रखा हुआ है। टीम द्वारा आरोपी की निषादेही पर आरोपी के घर से एक देशी कट्टाए 02 जिंदा कारतूस व भोपावर लूट में लूटा गया मोबाइल जप्त किया गया। 



आरोपी से प्राप्त चोरी की मोटर सायकल व अन्य साथियों के द्वारा किये गए अपराधों के संबंध में लगातार पूछताँछ एसडीओपी सरदारपुर श्री ऐष्वर्य शास्त्री के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच प्रभारी संतोष पाण्डेयए थाना प्रभारी;इंचार्जद्ध भूपेन्द्रसिंह परिहारए उनि एनण्एसण् दंडोतियाए उनि मगनसिंह वास्केलए सउनि धीरज सिंह राठौरए प्रआरण् रामसिंह गौरए आरण् गुलसिंहए बलरामए रूपेशए प्रशांतसिहं ए राहुलए कामेषए अनिलए रविए प्रकाशए अविनाश द्वारा की जा रही हैए जिससे और भी कई चोरीए लूट व डकैती की वारदाते खुलने की पूर्ण संभावना है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News