बाजार में जल्द आएगा 20 रुपए का नया नोट, क्या है खासियत

बाजार में जल्द आएगा 20 रुपए का नया नोट, क्या है खासियत

बाजार में जल्द आएगा 20 रुपए का नया नोट, क्या है खासियत

बिजनेस डेस्क - नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद मोदी सरकार ने बाजार में कई नए नोट उतारे हैं।10, 50, 100, 200, 500 और 2000 रुपए के नए नोटों के बाद अब जल्द आपके हाथ में 20 रुपए का नया नोट होगा। इस नोट का रंग मौजूदा 20 के नोट के मुकाबले बिल्कुल अलग है। नए नोट के आकार में भी बदलाव किया गया है। खबरों के मुताबिक नए नोटों की पहली खेप कानपुर स्थित रिजर्व बैंक के रिजलन ऑफिस में पहुंच चुकी है। जल्द ही इन नए नोटों की गड्डियों को बैंकों में पहुंचाया जाएगा।

नए नोट की खासियत

नए नोट में पुराने नोट के मुकाबले काफी बदलाव किया गया है। इसका रंग हल्का पीला और हरा है। इस नोट में एक तरफ विश्व धरोहर एलोरा की गुफा की तस्वीर बनी हुई है। साथ ही पुराने नोट की तुलना में तकरीबन 20 फीसदी इसका आकार छोटा है। महात्मा गांधी की नई सीरीज के तहत जारी होने वाले इस नोट पर गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर हैं। रिजर्व बैंक ने साफ कर दिया है कि 20 रुपए के नए नोट आने से पुराने नोट पहले की तरह चलते रहेंगे।

एलोरा की गुफाएं

एलोरा की गुफाएं महाराष्ट्र के औरगांबाद में स्थित है। ये यूनेस्को की विश्व धरोहरों में शामिल हैं। यहां कुल 34 गुफाएं हैं, जिनकी लंबाई करीब 30 किलोमीटर है। इन गुफाओं में हिंदू, बौद्ध और जैन मंदिर बने हुए हैं। यहां 12 बौद्ध गुफाएं, 17 हिंदू गुफाएं और 5 जैन गुफाएं हैं। इन गुफाओं को 1000 ईसवी पूर्व में बनाया गया था। इन्हें राष्ट्रकूट वंश के शासकों ने बनवाया था। महाराष्ट्र का प्रमुख कैलाश मंदिर भी इन्हीं गुफाओं में बना हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post