देहरादून एक्सप्रेस से गिरने से एक महिला 2 बच्चे घायल |Dehradun express se girne se 1 mahila 2 bachche ghayal

देहरादून एक्सप्रेस से गिरने से एक महिला 2 बच्चे घायल

देहरादून एक्सप्रेस से गिरने से एक महिला 2 बच्चे घायल

मेघनगर (जिया उल हक कादरी) - झाबुआ जिले के मेघनगर रेलवे खंड दाहोद मेघनगर के बीच देहरादून एक्सप्रेस से एक महिला ओर 2 बच्चे के गिरने की सूचना के बाद मेघनगर सिटी पुलिस ओर रेलवे पुलिस मोके पर पहुची ओर बच्चो तथा महिला की नाजुक हालत को देखते हुवे, सिटी पुलिस द्वारा पुलिस वाहन से मेघनगर स्वास्थ्य केंद्र लाये जहा से महिला ओर बच्चो की नाजुक हालत को देखते हुवे उन्हे झाबुआ रेफर किया गया फिलहाल महिला ओर बच्चो की पहचान नही हो पाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मेघनगर के समीप और नाहरगढ़ व मेघनगर के बीच रेलवे पोल क्रमांक  569/ 16 में  बांदा ट्रामीनल से देहरादून  की ओर जाने वाली देहरादून  एक्सप्रेस  19019 से  एक महिला  दो छोटे बच्चों को गिरने की सूचना गेन मैन ने सम्बंधित अधिकारी को दी घटना की सूचना के बाद आरपीएफ पुलिस व मेघनगर पुलिस मोके पर पहुची तथा ट्रेन से गिरने वालो कि हालत को देखकर तत्काल सिटी पुलिस वाहन से  मेघनगर अस्पताल लाया गया तीनों को जहाँ से जिला अस्पताल मे रेफर किया गया है फिलहाल ट्रेन से गिरने वाले बच्चों व महिला की पहचान नही हो पाई है महिला की उम्र करीब 25 वर्ष है तथा बच्चों की उम्र जिसमे बालक की उम्र 4, वर्ष बालिका की उम्र 5 वर्ष के करीब है।

Post a Comment

Previous Post Next Post