पुलिस ने मिनी ट्रक से पकड़ा लगभग 300 किलो गांजा
रीवा/मनगवा (लक्की सिंह) - आईजी ओर एसपी के पॉइंट के बाद मनगवां पुलिस ने मिनी ट्रक डीसीएम से पकड़ा गांजा, चंदेह गांव के पास फोरलेन हाईवे में पकड़ा गया ट्रक, मौके में उड़ीसा के दो आरोपी गिरफ्तार, ट्रक में अंडरग्राउंड डिग्गी बनाकर लोड किए थे गांजा, लगभग 3 से 4 कुंटल गांजा गिरफ्तार, आरोपियों से पुलिस कर रही है पूछताछ।