बस ओर बाइक की टक्कर में 1 की मौत 2 गंभीर घायल
गरोठ (सागर बाबा) - गरोठ के खड़ावदा रोड पर बारहमासी के यहां पर बस और बाइक के बीच हुआ एक्सीडेंट एक कि मौत दो गंभीर घायल। जिनको गरोठ चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद किया जिला अस्पताल रेफर। मुकेश पिता बंशीलाल निवासी सेमरोल की घटना स्थल पर मौत, विजय पिता रमेश उम्र 25 वर्ष निवासी सेमरोल, अनिल पिता वर्दीचंद्र उम्र 24 वर्ष निवासी खड़ावदा घायल।
Tags
dhar-nimad