पूर्व छात्र परिषद का सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ | Purv Chhatr Parishad Ka Samman Samaroh Sampan Hua

पूर्व छात्र परिषद का सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ

पूर्व छात्र परिषद का सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ

बलरामपुर (प्रमोद पांडेय) - बलरामपुर पूर्व छात्र परिषद का सम्मान समारोह संपन्न हुआ, सरस्वती शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बलरामपुर के पूर्व छात्र परिषद एवं विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों संरक्षक मंडल एवं सदस्यों का सम्मान बड़े ही हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ पदाधिकारियों ने प्रधानाचार्य दॢय साथ मां शारदे के श्री चरणो में पुष्पांर्चन दीप प्रज्वलन व वंदना कर अपनी स्मृतियों को ताजा किया जिसमें अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता ने बताया कि 1980 सन मैं इस परिषद को उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त था सभी के सहयोग से परिषद व विद्यालय विकास संभव है रविंद्र गुप्ता कमलापुरी उपाध्यक्ष ने कहा कि समर्पण भाव से कार्य करने का आहवान किया सभी के सहयोग से विद्यालय विकास संभव है, संजय शुक्ला कोषाध्यक्ष ने परिषद के विकास के लिए कोष की आवश्यकता पर बल दिया और सहयोगियों के साथ मिलकर इस कार्य को पूर्ण करने का आश्वासन दिया गोविंद नारायण प्रचार मंत्री ने कहा कि इस विद्यालय ने छात्रों को भिन्न क्षेत्रों में कार्य करने के लिए को मंच प्रदान किया उसके लिए हम आभारी हैं संरक्षक संजय शर्मा ने नव गठित परिषद के प्रति शुभकामना व्यक्त की सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दीनदयाल पाठक ने विज्ञानिक खेल जगत लेखन कला आदि के क्षेत्र में विद्यालय की उपलब्धियों पर चर्चा की सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य तिलक नाम पाठक ने आगामी कार्यक्रमों में विदेशों में कार्यरत पूर्व छात्र के आमंत्रित की बात कही डॉक्टर दिब्य दर्शन तिवारी ने कहा कि संस्कार युक्त शिक्षा की नई तकनीक अपने पर जोर दिया संजय मिश्रा ने विद्यालय संसाधन पूर्ण बनाने की अपेक्षा की कार्यक्रम मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ जिसमें अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता रविंद्र गुप्ता कमलापुरी उपाध्यक्ष सुनील कसेरा उपाध्यक्ष संजय शुक्ला कोषाध्यक्ष गोविंद नारायण प्रचार मंत्री संरक्षक डॉक्टर सतीश सिंह डॉक्टर दिब्य दर्शन तिवारी संजय शर्मा संजय मिश्र व अतुल वर्मा अभय कसेरा उत्कर्ष पाठक अखिल श्रीवास्तव ओम प्रकाश मिश्र सोहन लाल शुक्ला अभय कसेरा सुधाकर मणि तिवारी संतोष सिंह विक्रांत त्रिपाठी उत्कर्ष गुप्ता गंगाराम गोस्वामी कमल नारायण मिश्र धीरेंद्र त्रिपाठी देवमणि शर्मा आदि पूर्व छात्र के काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post