कोशल विकास द्वारा औषधीय पौधों का रोपण किया | podha ropan hua

उप सेनानी रचना मुकाती सहित अधिकारी व संस्था सदस्यों ने लिया भाग




धार - मोजेक वर्क इस्कील के तहत सारे देश में चलाए जा रहे कौशल सप्ताह के तहत धार में 34 वी पुलिस बटालियन में संचालित प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए औषधीय पौधों का रोपण किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप सेनानी रचना मुकाती (भदौरिया) dsp पुष्पा प्रजापत  विशेष अतिथि निरीक्षक   बटालियन रवींद्र कुमार बघेल  मौजूद रहे वहीँ अध्यक्षता सांस्था मालवमंथन के संस्थापक स्वप्निल व्यास ने की 
कार्यक्रम में सर्वप्रथम आरोग्य सवांद का आयोजन किया जहां
प्रशिक्षणार्थी यो को औषधीय पौधों का महत्व और कौशल विकास के क्षेत्र में स्वर्णीम अवसरों की जानकारी दी गई ।परिसर में 
छात्रों के द्वरा लगाई गई हस्तकला की प्रदर्शनी का निरीक्षण अतिथियों ने किया।अंत में अतिथियों और कौशल विकास केंद्र के प्रशिक्षणआर्थी यो के द्वरा 25 प्रकार के औषधीय पौधों का रोपण किया गया सांस्था परिचय धरमदास वैष्णव ने दिया वही आभार मीनाक्षी पंडित ने माना कार्यक्रम 

Post a Comment

Previous Post Next Post