10 वर्षीय बालिका से दंपत्ति करते थे गलत व्यवहार तो घर छोड़ भागी,पुलिस ने खोज निकला | polic ne nabalik ko khoja

जबलपुर (संतोष जैन) -  थाना मदनमहल में दिनॉक 18-7-19 को चौधरी शिवव्रत मोहंती पिता साधुचरण मोहंती 47 वर्ष निवासी  एफ-3 शक्ति विहार अपार्टमेन्ट 621 राईट टाऊन मदनमहल ने रिपोर्ट की थी कि जेठ सास की 10 वर्षिय पुत्री   को पालन पोषण हेतु उडीसा से लाया था,
10 वर्षीय बालिका से दंपत्ति करते थे गलत व्यवहार तो घर छोड़ भागी,पुलिस ने खोज निकला | polic ne nabalik ko khoja
10 वर्षीय बालिका से दंपत्ति करते थे गलत व्यवहार तो घर छोड़ भागी,पुलिस ने खोज निकला | 

 जो सुबह 08 बजे चांदनी के पेड से फूल तोडने गई थी, सुबह 08/30 बजे तक वापिस ना आने पर घर के सभी लोगो ने आस पास बच्ची की फोटो दिखाकर तलास किया जो नही मिली, बच्ची की फोटो व्हाट्सअप पर साथी एंव रिश्तेदारों को भी भेजी गई बाद रेल्वे स्टेशन बस स्टेण्ड सभी जगह तलाश करने पर ना मिलने से शिवव्रत व्दारा बच्ची को अज्ञात व्यक्ति व्दारा बहला फुसलाकर ले जाने का संदेह व्यक्त किया गया जिस पर से अपराध धारा 363 ताहि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। 
       पुलिस अधीक्षक जबलपुर  अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुये गुमशुदा तलाश करने हेतु आदेशित किया गया। अति.पुलिस अधीक्षक शहर  राजेश कुमार त्रिपाठी, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा  के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संदीप अयाची, के नेतृत्व मे टीम गठित की गयी। 
     गठित टीम द्वारा लगातार संवेदनशीलता से गुमशुदा बालिका की तलाश की गयी, आज रात लगभग 12/00 बजे क्षेत्रीय नागरिक अनुराग सोधिया पिता शिवकरण सोधिया निवासी एमएलवी स्कूल के पास मदनमहल के व्दारा सूचना देने पर गुमशुदा की दस्तयाबी की गई , तथा गुमशुदा के परिजनों को सूचना दी गई एवं बच्ची से पूछताछ की गई जिसने बताया कि शिवव्रत मोहंती उससे घर के कपडे एंव बर्तन साफ करवाता था, माता पिता से बात नही करने देता था, और मारपीट करता था इसी कारण फूल तोडने के बहाने घर से बाहर आकर चली गई थी और क्षेत्र में घूम रही थी ।
                 घटना स्थल पर मदनमहल पुलिस व्दारा अत्यंत संवेदनशीलता से लगातार पतारसी संपूर्ण क्षेत्र मे की गई सारे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये लडकी का घर से वाहर आना दिखा परंतु कहा गई यह स्पष्ट नही हुआ, जो जन संहयोग से प्राप्त सूचना के आधार पर देर रात्रि नावालिग बच्ची को बस स्टेण्ड के पास से दस्तयाब कर लिया गया । पुलिस अधीक्षक जबलपुर के निर्देशन में पूछताछ के उपरांत बच्ची को वन स्टॉप सेन्टर मे रखा गया एंव उडीसा से बच्ची के परिजनो को जानकारी  देते हुये कार्यवाही सुनिष्चित की जा रही है ।
उल्लेखनीय भूमिका --  
गुमशुदा की दस्तयाबी में थाना प्रभारी मदनमहल संदीप अयाची उप.निरी. लक्ष्मीकांत तिवारी, पीएसआई चेतन शर्मा चौकी बस स्टेण्ड ,प्रआर. जमुना मिश्रा, सुभाष कुमार, आरक्षक राजेश अग्निहोत्री, नमन डहेरिया, परसराम पाण्डेय, निर्मल राय, पारसनाथ पाठक, संतोष, की सराहनीय भूमिका रही ।  

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News