ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग श्रद्धालुओं का जमावड़ा, आज सोमवार को बाबा के सीधे दर्शन करे| omkareshwar somvar sidhe darshan

ओकारेश्वर (ललित दुबे) -  धार्मिक नगरी ओंकारेश्वर में सावन को लेकर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगने लगा है चप्पे-चप्पे पर शिवालयों में ओम नमः शिवाय के साथ बोल बम के नारों के साथ जय घोष करते हुए भक्त ज्योतिर्लिंग ममलेश्वर ओंकारेश्वर दर्शन लाभ लेकर ओंकार पर्वत परिक्रमा का पुण्य ले रहे हैं दूर-दूर से आए कावड़िए ओंकारेश्वर नर्मदा से जल भरकर महाकाल उज्जैन रवाना हो रहे हैं



सावन के सोमवार भगवान ओंकारेश्वर ममलेश्वर की सवारी अपने निर्धारित समय पर निकलेगी जिसकी तैयारी स्थानीय एवं जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है इन दिनों धार्मिक नगरी धार्मिक आयोजनों से गूंज रही है वैदिक ब्राह्मणों द्वारा पूजन पाठ का सिलसिला जारी है


Post a Comment

Previous Post Next Post