मुबंई की एमटीएनएल बिल्डिंग में लगी भीषण आग, छत पर कई लोग फसे | Mumbai Ki MTNL Building Main Lagi Bhishan Aag, Chhat Pr Kai Log Fase

मुबंई की एमटीएनएल बिल्डिंग में लगी भीषण आग, छत पर कई लोग फसे

मुबंई की एमटीएनएल बिल्डिंग में लगी भीषण आग, छत पर कई लोग फसे

मुंबई के बांद्रा में एमटीएनएल बिल्डिंग की तीसरी-चौथी मंजिल में आग लग गई है, मौके पर 14 फायर टेंडर मौजूद हैं। अग्निशमन अभियान चल रहा है। खबर हैं कि लगभग 100 लोग कथित रूप से इमारत की छत पर फंसे हुए हैं।

बांद्रा में स्थित 9 मंजिला इस इमारत में आग लगने के बाद धुंएं का गुबार पैदा हो गया है। इमारत की तीसरी-चौथी मंजिल पर आग लगी है। कुछ लोगों ने बिल्डिंग के शीशे तोड़कर जान बचाने की कोशिश भी की है। फिलहाल शॉर्ट सर्किट की वजह आग लगने की बात सामने आ रही है। 

याद दिला दें कि अभी इससे पहले मुंबई में ही ताजमहल और डिप्लोमैट होटल के पास चर्चिल चैंबर बिल्डिंग में आग लगी थी।

दमकल के कर्मचारियों ने 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला था। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post