बिना लाइन में लगे महाकाल के दर्शन कीजिए | mahankaal ujjian ke sidhe darshan

15 दिन पहले ऑनलाइन टिकट लीजिए

उज्जैन  ( राधेश्याम व्यास ) - महांकाल दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु अब ऑनलाइन टिकट बुक कर तय समय पर बिना कतार में लगे दर्शन कर सकेंगे। टिकट पर उनके दर्शन का समय और गेट नंबर दर्ज मिलेगा। वे उस समय पर दिए गए गेट नंबर से प्रवेश कर सीधे दर्शन के लिए जाएंगे। यह सुविधा श्रावण के बाद शुरू हो जाएगी।
बिना लाइन में लगे महाकाल के दर्शन कीजिए | mahankaal ujjian ke sidhe darshan
 mahankaal ujjian ke sidhe darshan

इसके लिए स्मार्ट सिटी कंपनी के विशेषज्ञ दर्शनार्थियों की संख्या का सर्वे कर रहे हैं। ऑनलाइन बुकिंग के लिए साॅफ्टवेयर विकसित करने के साथ कंट्रोल रूम  बनाया जाएगा। ऐसे श्रद्धालुओं के लिए अलग काउंटर और गेट होगा। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति प्रशासक अवधेश शर्मा के अनुसार- सर्वे हो जाने से श्रद्धालुओं का डेटा आ जाएगा। इससे समय तय करने में सुविधा होगी।

250 रु. में बुक होगा टिकट 

दर्शनार्थी 15 दिन पहले ऑनलाइन (मंदिर के एप या वेबसाइट महाकालेश्वर डाॅट एनआइसी डाॅट इन पर) 250 रु. में सशुल्क दर्शन टिकट बुक कराएंगे। 
उनका टिकट जनरेट होगा, जिस पर क्यूआर कोड भी रहेगा। इस पर दर्शन का समय व गेट नंबर होगा। 
वे इसका प्रिंट और आईडी लेकर आएंगे। इसे गेट पर दिखाएंगे तो कर्मचारी क्यूआर कोड स्केन कर प्रवेश देगा। 

अभी यह व्यवस्था :

सशुल्क टिकट ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं और ऑफ लाइन मंदिर के काउंटर पर भी।
सशुल्क टिकट पर दर्शन का समय दर्ज नहीं होता, इससे उन्हें कतार में लगना पड़ता है।

Post a Comment

0 Comments