उज्जैन। ( राधेश्याम
व्यास ) ए.एस.पी .(क्राइम) प्रमोद सोनकर के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच ने
अतिरिक्त विश्वबैंक कॉलोनी मे दबिश देकर 7
पुरुष एवं तीन महिलाओं को देह व्यापार के चलते रंगे हाथों पकड़ा । थाना चिमनगंज
क्षैत्र में शनिवार को पुलिस ने ढांचा भवन में दबिश देकर सैक्स रैकेट का पर्दाफश
किया। यहां से लड़कियों के साथ रैकेट के सरगना को गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ
में प. बंगाल की लड़कियों की गैंग इंदौर पहुंची और वहीं से एक लड़की उज्जैन आई थी,
जबकि अन्य महिलाएं यहीं की रहने वाली हैं।
![]() |
sex reket chalate polic ne 3 yuvatiyo va 7 yuvako ko pakda |
शाकीर उर्फ आलू
पिता सईद खां 30 वर्ष निवासी अतिरिक्त विश्वबैंक कालोनी द्वारा घर में ही लड़कियों
व महिलाओं को बुलाकर देह व्यापार कराया जा रहा था। धंधे में शाकीर के साथ पत्नी
सोनू और भाई मो. शाबीर भी शामिल था। पुलिस को सैक्स रैकेट की जानकारी मिली तो एक
आरक्षक को ग्राहक बनाकर भेजा।
देह व्यापार की
पुष्टि होने के बाद आरक्षक ने पुलिस टीम को इशारा किया जिसके बाद पुलिस ने सरगना
शाकीर को पकड़कर उसके घर की तलाशी ली जहां से रेक्सोना उर्फ रश्मि खातून पति कबीर
27 वर्ष निवासी प. बंगाल सहित कमल पिता मानसिंह पाटीदार निवासी मोहन बड़ोदिया,
जितेन्द्र गोमे पिता सत्यनारायण निवासी अमरपुरा,
सुमित पिता रमेशचंद्र अहिरवार निवासी अर्पिता
कालोनी, सोना पति रतनसिंह निवासी
बापूनगर, पंकज पिता रामचंद्र
निवासी ढांचा भवन, जितेन्द्र पिता
मनोहरलाल भारती निवासी मंछामन रोड शांति नगर को गिरफ्तार कर हजारों रुपये नकद,
11 मोबाइल आदि बरामद किये। पुलिस ने बताया कि
रेक्सोना उर्फ रश्मि प. बंगाल की रहने वाली है और उसने कबूला कि वह अन्य लड़कियों
के साथ इंदौर आई थी, लेकिन बाकि
लड़कियां कहां गईं उसे नहीं पता।
0 Comments