ट्रक के फसने से आवागमन हुआ बाधित, राहगीर हो रहे परेशान

ट्रक के फसने से आवागमन हुआ बाधित, राहगीर हो रहे परेशान

बलरामपुर (प्रमोद पांडेय) - के थाना क्षेत्र लालिया के अन्तर्गत महराजगंज तराई रोड से लालिया मार्ग पर कमदी भट्टे के पास में बारिश में पुल कट गई थी जिससे राहगीरों को आने जाने के लिए काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था जो संबंधित अधिकारियों के द्वारा दिखावा करने को थोड़ा मिट्टी पटान करवा दी गई और अपना फर्ज अदा कर दिया गया लेकिन इतना भी ध्यान नहीं रहा कि और थोड़ा बारिश होने पर राहगीरों के आने जाने का रास्ता बंद हो जाएगा जो ऐसा ही हुआ आज सुबह एक ट्रक जो आलू प्याज से भरा था वह नजदीकी बाजार बल्देव नगर बाजार में बिक्री करने के लिए ले जा रहा था जो इसी भाचने में कमादी भट्टे के पास में फस गई जिससे आवागमन बाधित है और राहगीर के आने जाने का रास्ता इस समय बंद है जिससे राहगीर ने इस सूचना के माध्यम से प्रशासन वा संबंधित अधिकारियों से मिट्टी पटान करके बालू मोरंग वा गिट्टी पत्थर गिरवा कर आवागमन चालू करा कर तत्काल पुल निर्माण कराई जय जिससे राहगीरों को आने जाने के लिए दिक्कत का सामना ना करना पड़े बता दे कि यह मार्ग तराई क्षेत्र वालो के लिए मेन मार्ग है जिससे राहगीर को लालिया महराजगंज शिवपुरा बलरामपुर आदि जगह जाने के लिए इसी मार्ग से होकर गुजरना पड़ता जिस पर भी प्रशाशन वा संबंधित अधिकारी गड़ नहीं ध्यान दे रहे है जिस पर ध्यान देना आति आवश्यक है जिस पर ध्यान देते हुए बलरामपुर  अधिकारी गड़ तत्काल आवागमन चालू करके पुल निर्माण कार्य कराई जाय।

Post a Comment

Previous Post Next Post