ट्रक के फसने से आवागमन हुआ बाधित, राहगीर हो रहे परेशान

ट्रक के फसने से आवागमन हुआ बाधित, राहगीर हो रहे परेशान

बलरामपुर (प्रमोद पांडेय) - के थाना क्षेत्र लालिया के अन्तर्गत महराजगंज तराई रोड से लालिया मार्ग पर कमदी भट्टे के पास में बारिश में पुल कट गई थी जिससे राहगीरों को आने जाने के लिए काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था जो संबंधित अधिकारियों के द्वारा दिखावा करने को थोड़ा मिट्टी पटान करवा दी गई और अपना फर्ज अदा कर दिया गया लेकिन इतना भी ध्यान नहीं रहा कि और थोड़ा बारिश होने पर राहगीरों के आने जाने का रास्ता बंद हो जाएगा जो ऐसा ही हुआ आज सुबह एक ट्रक जो आलू प्याज से भरा था वह नजदीकी बाजार बल्देव नगर बाजार में बिक्री करने के लिए ले जा रहा था जो इसी भाचने में कमादी भट्टे के पास में फस गई जिससे आवागमन बाधित है और राहगीर के आने जाने का रास्ता इस समय बंद है जिससे राहगीर ने इस सूचना के माध्यम से प्रशासन वा संबंधित अधिकारियों से मिट्टी पटान करके बालू मोरंग वा गिट्टी पत्थर गिरवा कर आवागमन चालू करा कर तत्काल पुल निर्माण कराई जय जिससे राहगीरों को आने जाने के लिए दिक्कत का सामना ना करना पड़े बता दे कि यह मार्ग तराई क्षेत्र वालो के लिए मेन मार्ग है जिससे राहगीर को लालिया महराजगंज शिवपुरा बलरामपुर आदि जगह जाने के लिए इसी मार्ग से होकर गुजरना पड़ता जिस पर भी प्रशाशन वा संबंधित अधिकारी गड़ नहीं ध्यान दे रहे है जिस पर ध्यान देना आति आवश्यक है जिस पर ध्यान देते हुए बलरामपुर  अधिकारी गड़ तत्काल आवागमन चालू करके पुल निर्माण कार्य कराई जाय।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News