आजतक 24 न्यूज़
धार - नगर के समीपस्थ ग्राम खलघाट में पुण्य सलिला मोक्षदायिनी पापमोचिनी मां नर्मदा के पावन तट पर माँ नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर विगत 7 दिनों से पंडित चंद्रशेखर कानूनगो के श्रीमुख से चल रही मां नर्मदा पुराण कथा की पूर्णाहुति हुई । पूर्णाहुति के अवसर पर पांडाल खचाखच भरा हुआ था । पूर्णाहुति के पश्चात मां नर्मदा का दुग्धाभिषेक किया गया । एवं 201 मीटर की चुनरी माँ नर्मदा को ओढ़ाई गयी ।
तत्पश्चात सामूहिक भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें 6 हजार लोगों से अधिक ने भोजन प्रसादी प्राप्त की । आयोजन में धामनोद नगर एवं आसपास के क्षैत्र के हजारों महिला-पुरुष ने श्रद्धा भक्ति आस्था विश्वास और समर्पण के साथ नर्मदा पुराण का धर्म लाभ लिया । यह जानकारी ॐ शांति आश्रम धमनोद के महंत संत श्यामदास ने दी ।
0 Comments