धामनोद - मां नर्मदा पुराण कथा संपन्न , पूर्णाहुति के बाद हुआ सामूहिक भंडारा

आजतक 24 न्यूज़ 
धार  - नगर के समीपस्थ ग्राम खलघाट में पुण्य सलिला मोक्षदायिनी पापमोचिनी मां नर्मदा के पावन तट पर माँ नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर विगत 7 दिनों से पंडित चंद्रशेखर कानूनगो के श्रीमुख से चल रही मां नर्मदा पुराण कथा की पूर्णाहुति हुई । पूर्णाहुति के अवसर पर पांडाल खचाखच भरा हुआ था । पूर्णाहुति के पश्चात मां नर्मदा का दुग्धाभिषेक किया गया । एवं 201 मीटर की चुनरी माँ नर्मदा को ओढ़ाई गयी ।
तत्पश्चात सामूहिक भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें 6 हजार लोगों से अधिक ने भोजन प्रसादी प्राप्त की ।  आयोजन में धामनोद  नगर एवं आसपास के क्षैत्र के हजारों महिला-पुरुष ने श्रद्धा भक्ति आस्था विश्वास और समर्पण के साथ नर्मदा पुराण का धर्म लाभ लिया । यह जानकारी ॐ शांति आश्रम धमनोद के महंत संत श्यामदास ने दी ।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News