अग्रवाल समाज व अग्रवाल महिला मंडल द्वारा महिला जागरूकता कार्यशाला का किया आयोजन

अग्रवाल समाज व अग्रवाल महिला मंडल द्वारा महिला जागरूकता कार्यशाला का किया आयोजन

अग्रवाल समाज व अग्रवाल महिला मंडल द्वारा महिला जागरूकता कार्यशाला का किया आयोजन

सेंधवा (रवि ठाकुर) - अग्रवाल समाज व अग्रवाल महिला मंडल द्वारा महिला जागरूकता कार्यशाला 2019 का आयोजन आज मंगल भवन परिसर में किया गया जिसमें बड़वानी जिले की एडिशनल एसपी श्रीमती सुनीता रावत, एसडीओपी सेंधवा तरुणेंद्र सिंह बघेल, ग्रामीण थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह परिहार, एडीपीओ संजय मोरे ने विशेष तौर पर शिरकत की कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण तथा पूजन कर दिप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया अतिथियों का स्वागत कैलाश एरन, गिरधारी गोयल, सर्वेश्वर गर्ग, श्याम सुंदर तायल, समाज के वरिष्ठ पीरचंद मित्तल, लखन लाल मंगल, गोविंद मंगल, श्याम तायल, राधेश्याम मंगल, नितेश गोयल, श्रीमती चन्दा तायल, विनीता सिंवहल, श्रीमती सुशीला सिंवहल, श्रीमती उर्मिला मंगल द्वारा किया गया, कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ करने पर सर्वप्रथम कार्यक्रम में अध्यक्षीय भाषण अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कैलाश एरन द्वारा दिया गया ओर समाज के वरिष्ठ पीरचंद जी मित्तल द्वारा आशीर्वचन दिए गए।

अग्रवाल समाज व अग्रवाल महिला मंडल द्वारा महिला जागरूकता कार्यशाला का किया आयोजन

कार्यक्रम में एडिशनल एसपी सुनीता रावत ने महिलाओं और बच्चियों को किस तरह से सुरक्षा का भाव रखना चाहिए सोशल मीडिया तथा अन्य प्लेटफार्म पर कैसे सजग और जागरूक रहें समाज में किस तरह से जागरूकता के द्वारा अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके, पुलिस किस तरह से काम करती है महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए किस तरह से क्या-क्या किया जाना चाहिए इस पर अपने ऊर्जावान विचार रखें तथा विभिन्न तथ्यों के माध्यम से इस कार्यशाला को संबोधित किया वहीं एसडीओपी तरुणेंद्र सिंह बघेल ने सजग कैसे बने इस पर अपना उद्बोधन देते हुए अग्रवाल समाज की महिलाएं एवं बालिकाओं को मार्गदर्शन दिया बघेल ने समाज को प्रेरित किया कि एक लाइब्रेरी का निर्माण किया जाना चाहिए मोबाइल में अत्याधिक समय बताने वाली पीढ़ी जब लाइब्रेरी से जुड़ेगी प्रेरित होगी लाइब्रेरी में पुस्तकों से जुड़ेगे तो मस्तिष्क में सकारात्मक विचार आएंगे।

15 से 20 आयु वर्ग के बच्चों खासकर जागरूकता अत्याधिक लाने की आवश्यकता है इस पर प्रकाश डालते हुए घर के माहौल में नकारात्मक बातों को ना रख कर सकारात्मक माहौल पैदा करने पर बल दिया ग्रामीण थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह परिहार ने कहा कि अग्रवाल समाज वैसे भी सजग जागरूक विवेकशील तथा शिक्षक तथा उच्च आय वर्ग समाज की श्रेणी में आता है परिहार ने कहा कि बच्चों से माता-पिता को सदैव जीवित संपर्क में रहना चाहिए कम्युनिकेशन गैप नहीं होने देना चाहिए छोटे-छोटे बच्चों को संस्कार देखा हम बड़े होने पर समाज में एक आदर्श व्यक्ति के रूप में स्थापित कर सकते हैं विचार रखें

एडीपीओ संजय मोरे ने कानून की बारीकियों से बच्चियों ओर महिलाओं को अवगत कराते हुए महिलाओं और बालिकाओं को लैंगिक अपराधों से बचने हेतु उचित मार्गदर्शन दिया वही महिलाओं के सवालों का जवाब देते हुए मोरे ने विभिन्न कानून जो महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए बने हैं उन पर प्रकाश डाला

एडिशनल एसपी सुनीता रावत ने अपने इस जागरूकता कार्यशाला के उद्बोधन में सर्वप्रथम साइबर अपराध घरेलू हिंसा जैसे मुद्दों पर बारीकी से समझाया कि कैसे इन मामलों में अपराधियों से दूर रहा जा सकता है किस तरह से सावधानियां रखी जा सकती है वर्तमान परिपेक्ष में बालिकाओं के अपहरण बच्चों को चोरी करने की वारदात को ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए चोरी करना तथा बंधुआ मजदूर बनाने के लिए बच्चों को अगवा करने जैसे मामलों को विस्तार से समझाते हुए बताया कि किस तरह से हम बच्चों की सुरक्षा करें मोबाइल के सकारात्मक इस्तेमाल 10 से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चियों को विशेषता किस तरह से सावधानियां बरतनी चाहिए 15 से 25 वर्ष की उम्र भर की बालिकाओं को किस तरह से सजग रहना चाहिए,महिलाओं और बच्चियों के तस्वीरों को खींच कर फोटो वीडियो के माध्यम से किस तरह से कोई आप को ब्लैकमेल कर सकता है कभी कभी किसी के बहकावे में आकर गलत जगह मनमर्जी से विवाह कर लेने वाली बच्चियों और महिलाओं के मामले में भी बाद में होने वाली परेशानियों पर खासा प्रकाश डाला 

कार्यक्रम के समापन में आभार प्रदर्शन अध्यक्ष महिला मंडल श्रीमती चंदा तायल द्वारा किया गया वहीं कार्यक्रम में शिरकत करने वाले अधिकारियों को स्मृति चिन्ह किरण तायल, निर्मला मंगल, विनीता सिंवहल, कैलाश एरन श्यामसुंदर तायल विकास खंडेलवाल हेमंत गर्ग ने भेंट किये।

Post a Comment

0 Comments