अच्छी बारिश के लिए जिंदा मुर्दों की अर्थी निकाली
सेंधवा (रवि ठाकुर) - अच्छी बारिश को लेकर ऑटो रिक्शा एसोसियन द्वारा जिंदा आदमी को अर्थी पर लेटा कर शव यात्रा निकाली गई इस दौरान शहर के प्रमुख मार्गो पर शवयात्रा को निकाला गया साथ ही इस दौरान शवयात्रा पर जिंदा मुर्दे ने अजीबो गरीब हरकत की वह डांस करते दिखा तो कभी इधर उधर देखते दिखाई दिया जहा एक और शहर में करीब हफ्ते भर से बारिश नही हुई इसके चलते जिंदा आदमी की अर्थी निकाली गई बताया जाता है कि इस प्रकार का टोटका करने से अच्छी बारिश होती है
0 Comments