महिला अपने 4 बच्चों के साथ कुवे में कुदी, सभी की मौत
मंदसौर (सत्यनारायण बैरागी) - भानपुरा थाना अन्तर्गत गांव खजूरना खेड़ा मे बीती रात्री मे 35 वर्षीय बतुल बाई पति प्रभु लाल बंजारा ने अपने 4 बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी। पुलिस के अनुसार कुए मे कुदने का कारण ननद ब भुजाई का विवाद सामने आ रहा है, ये महिला अपने चारो बच्चो के साथ अपने मायके से कल ही आई थी अभी फिलहाल पुलिस जांच मे जुटी है मृतक महिला का पति प्रभुलाल व्यापार करने केरला, तमिलनाडु क्षेत्र में कंबल बेचने गया था। मौके पर मिली जानकारी के अनुसार पिंकी 8 वर्ष , लकी 6 वर्ष , कनिका 3 वर्ष ,एवं संजय 5 माह का मासुम इन चारो को लेकर आपसी विवाद के चलते महिला कृए में जाकर कुद गई जिसमे महिला सहित चारो बच्चों की जान चली गई सभी मृतक को कुएं से ग्रामीणों की मदद से पुलिस टीम द्वारा बाहर निकाल कर शव भानपुरा शासकीय अस्पताल मे ले जाकर पी एम कराया। फिलहाल पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है।