पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे जनपद मे चलाया जा रहा विशेष जुलाई अभियान 2 3 4

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे जनपद मे चलाया जा रहा विशेष जुलाई अभियान 2 3 4

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे जनपद मे चलाया जा रहा विशेष जुलाई अभियान 2 3 4

बलरामपुर (प्रमोद पांडेय) - बलरामपुर पुलिस द्वारा जनपद भर में वर्ष 2019 के जुलाई माह को बालिका सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी परिपेक्ष में जनपदी पुलिस द्वारा कार्य योजना तैयार की गई है । इस कार्य योजना का नाम है - जुलाई अभियान 2 3 4

02 का मतलब है -

वे 2 तरीके  जिससे आम जनमानस को पुलिस सहायता किसी हेल्पलाइन के माध्यम से मिलती है

वीमेन पावर लाइन 1090
डायल -100

03 का मतलब है -

तरीके वे जिससे कि कोई भी पीड़िता जनपद पुलिस से 3 तरीके से सहायता प्राप्त कर सकती है

जनपद के अधिकारियों के सीयूजी नंबर पर शिकायत करके

प्रत्येक स्कूल कॉलेज में जनपदीय पुलिस की तरफ से रखे शिकायत पेटिका के माध्यम से शिकायत करके 

प्रत्येक थाना स्तर पर संचालित एंटी रोमियो स्क्वाड से शिकायत करके 

04 का मतलब है -

पुलिस जनता के साथ 4 तरीकों से संवाद स्थापित करके आपसी तालमेल अच्छा कर रही है

बालिका सुरक्षा अभियान के तहत जुलाई माह में जनपद में दो हजार से अधिक /स्कूल कॉलेज में जाकर उनसे संवाद स्थापित कर रही हैं

दूसरा 'Know Your Police' प्रोग्राम चलाया गया है इसके तहत स्कूल /कॉलेज के बच्चे/ बच्चियों को आमंत्रित करके थाने के बारे में बताया जाता है तथा भ्रमण कराया जाता है इससे लोगों के मन में थाने को लेकर  जो डर और भ्रांतियां हैं उसका निवारण हो रहा है ।

'यूपी कॉप एप' इसके तहत जनपद में युद्ध स्तर पर कार्य करके सभी पुलिसकर्मियों के मोबाइल में 'यूपी कॉप एप' को इंस्टॉल किया जा रहा है तथा पुलिस कार्यालय में आने वाले आगंतुकों के मोबाइल में भी यूपी कॉप एप इंस्टॉल करके उनके पुलिस विभाग से मिलने वाली सभी प्रकार की सेवाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

जनपद में संचालित यूपी-100 की गाड़ियों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है कि पेट्रोलिंग के दौरान क्षेत्र में पड़ने वाले सभी स्कूल एवं कॉलेजों में नियमित रूप से जाएंगे और वहां के प्रधानाचार्य से मिलकर उनकी कुशलता लेंगे तथा उनकी समस्याओं के बारे में जानेंगे इससे लाभ होगा कि स्कूलों एवं कॉलेजों के आसपास खड़े होने वाले शोहदों/लफंगों का निवारण करने में पुलिस को सहायता मिलेगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post