ग्राम पंचायत गढ़ में 'ग्रामोत्सव' की धूम: स्वामी विवेकानंद जयंती और ग्रामोदय अभियान का संगम Aajtak24 News

ग्राम पंचायत गढ़ में 'ग्रामोत्सव' की धूम: स्वामी विवेकानंद जयंती और ग्रामोदय अभियान का संगम Aajtak24 News

रीवा - मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के निर्देशन में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा ग्राम पंचायत गढ़ में 'ग्रामोत्सव' का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 24 जनवरी 2026 को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक ग्राम पंचायत भवन के प्रांगण में संपन्न होगा। यह उत्सव स्वामी विवेकानंद जयंती और 'ग्रामोदय से अभ्युदय' अभियान के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण विकास और युवा सशक्तिकरण है।

विविध गतिविधियों का होगा आयोजन: प्रस्फुटन समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न रचनात्मक और सामाजिक आयामों को शामिल किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत खेलकूद स्पर्धाओं और कैरियर परामर्श सत्र से होगी, जिसमें युवाओं को भविष्य की राह दिखाई जाएगी। इसके साथ ही, गांव की स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए 'स्वच्छ घर अभियान', नदी तटों एवं बावड़ी की सफाई और सामूहिक श्रमदान किया जाएगा। महिलाओं और बच्चों के लिए रंगोली और विभिन्न साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन रखा गया है।

सामाजिक जागरूकता पर जोर: ग्रामोत्सव के दौरान समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने के लिए नशामुक्ति की शपथ दिलाई जाएगी और स्वदेशी अपनाने हेतु दीवार लेखन जैसे जागरूकता कार्य किए जाएंगे। कार्यक्रम के अंत में गांव की उभरती प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा और विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

प्रबुद्धजनों की रहेगी गरिमामयी उपस्थिति: इस अवसर पर लगभग 100 प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच-पंच, वार्ड प्रतिनिधि, सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शासकीय शिक्षक, स्थानीय जनप्रतिनिधि और नवांकुर सखी सहित क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। प्रस्फुटन समिति ने समस्त ग्रामवासियों से इस सामुदायिक सहभागिता के उत्सव में शामिल होने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post