![]() |
| बजरंग दल की सतर्कता से लव जिहाद का भंडाफोड़: 65 वर्षीय मौलाना के चंगुल से हिंदू युवती सुरक्षित मुक्त Aajtak24 News |
भोपाल। राजधानी के बरखेड़ी क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की सक्रियता से लव जिहाद का एक बड़ा मामला सामने आया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक 65 वर्षीय मौलाना के चंगुल से 24 वर्षीय हिंदू युवती को सुरक्षित बचाते हुए पुलिस के हवाले किया है।
संदेह के आधार पर की गई कार्रवाई
वीर सावरकर जिले के केशव प्रखंड स्थित पात्रा शनि मंदिर के सामने एक छोटे से कमरे में पिछले कई दिनों से एक वृद्ध मौलाना और युवती की संदिग्ध गतिविधियों को नोटिस किया जा रहा था। इसकी भनक लगते ही बजरंग दल की टीम सक्रिय हो गई। प्रखंड सहसंयोजक दीपक यादव, प्रखंड मंत्री राकेश सोदे और दुर्गा वाहिनी की टीम ने मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया।
कर्ज की आड़ में शोषण का प्रयास
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी मौलाना युवती को पैसों के कर्ज के जाल में फंसाकर उसके साथ गलत कृत्य करने की कोशिश कर रहा था। बजरंग दल की मुस्तैदी के कारण मौलाना के मंसूबों को नाकाम कर दिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला संयोजक अभिषेक शर्मा और जिला मंत्री नितिन साहू को सूचित किया गया, जिन्होंने सुरक्षा प्रमुख राजकुमार चौरसिया को कानूनी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।
प्रशासन ने दर्ज की एफआईआर
मामले की सूचना मिलते ही विभाग सहसंयोजक नीरज प्रजापति और राजकुमार चौरसिया ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया। एसीपी श्री बिट्टू शर्मा ने त्वरित संज्ञान लेते हुए पीड़ित युवती के बयानों के आधार पर मौलाना के विरुद्ध एफ.आई.आर (FIR) दर्ज करने के आदेश दिए। बजरंग दल के पदाधिकारियों का कहना है कि संगठन की सतर्कता के कारण एक हिंदू बहन को समय रहते बचा लिया गया।
