जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी का थान खमरिया में भक्तों को मिला आशीर्वाद Aajtak24 News

जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी का थान खमरिया में भक्तों को मिला आशीर्वाद Aajtak24 News

बेमेतरा/थान खमरिया - धर्म और आध्यात्म के शिखर पूज्यपाद श्रीमद् जगतगुरु शंकराचार्य, ज्योतिष पीठाधीश्वर स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का आज (शाम 4:30 बजे) कवर्धा से थान खमरिया में भव्य आगमन हुआ। महाराज श्री के नगर आगमन को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह और उमंग का माहौल रहा। शंकराचार्य गुरुदेव भगवान के सम्मान में, श्री राम मेडिकल (भानुप्रताप सिंह परिहार के निवास पर) में पादुका पूजन का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधिवत पूजन-अर्चन के पश्चात, जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री ने वहाँ उपस्थित अपने सभी भक्तों को दर्शन दिए और उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।

ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद जी भी सलधा आश्रम से स्वामी श्री के साथ आए थे। उनके स्वागत के लिए थान खमरिया नगर के सभी श्रद्धालु एकजुट हुए और पूरे सम्मान के साथ उनका स्वागत किया। इस पावन अवसर पर, नगर के कई गणमान्य नागरिक और प्रमुख श्रद्धालु उपस्थित थे, जिनमें डॉ. शर्मा, जितेंद्र सिंह परमार, शरद देवागन, वीरेंद्र सिन्हा, चंद्रशेखर तिवारी, आशीष दुबे, अमर चंद्राकर, सुनील साहू, लक्की परिहार, रवि बिंदल, प्रमोद परिहार, हनी परिहार, बसंत अग्रवाल, डॉ. मनीष ठाकुर, गिरीश शर्मा, अमित बिंदल, पवन मुरारका, मोनू तिवारी, सनी महाराज सहित अन्य सभी नगरवासी शामिल थे। महाराज श्री के आगमन से थान खमरिया का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया। भक्तों ने उनके दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त कर स्वयं को धन्य महसूस किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post