विश्वास का 'कत्ल': तीन साल तक शारीरिक शोषण, फिर बदनामी, एक चाचा की काली करतूत! Aajtak24 News

विश्वास का 'कत्ल': तीन साल तक शारीरिक शोषण, फिर बदनामी, एक चाचा की काली करतूत! Aajtak24 News

ग्वालियर/मध्य प्रदेश - ग्वालियर में रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाला एक अत्यंत शर्मनाक मामला सामने आया है। एक 21 वर्षीय युवती ने अपने ही दूर के रिश्ते के चाचा पर शादी का झांसा देकर तीन साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। यह घटना विश्वास और धोखे की ऐसी कहानी है, जिसने समाज में रिश्तों की पवित्रता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़िता, जो कि थाटीपुर की श्रीनगर कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहती है, ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसके पिता की बुआ का लड़का है और रिश्ते में उसका चाचा लगता है। आरोपी का उनके घर लगातार आना-जाना था। इसी दौरान उसने युवती को शादी के लिए बहलाना शुरू कर दिया। युवती ने जब रिश्ते की बात पर आपत्ति जताई, तो आरोपी ने उसे यकीन दिलाया कि उनकी रिश्तेदारी दूर की है और वह उससे ही शादी करेगा।

विश्वास का फायदा उठाकर किया शोषण

आरोपी ने साल 2022 से युवती के साथ संबंध बनाना शुरू कर दिया और शादी का झूठा वादा कर उसे इमोशनल ब्लैकमेल करता रहा। तीन साल तक वह युवती का शारीरिक शोषण करता रहा, और पीड़िता इस उम्मीद में चुप रही कि आरोपी उससे शादी कर लेगा। लेकिन, साल 2025 में आरोपी ने किसी और लड़की से शादी कर ली।आरोपी की शादी के बाद युवती ने उससे दूरी बना ली और उससे बातचीत बंद कर दी। उसे लगा कि अब वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सकती है। लेकिन, मार्च 2025 में जब युवती का रिश्ता तय हुआ, तो आरोपी की करतूतों का नया अध्याय शुरू हुआ।

बदनामी और ब्लैकमेलिंग का खेल

अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश रहने के बजाय, आरोपी ने पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। वह युवती को हर जगह बदनाम करने लगा और धमकी दी कि वह कहीं भी उसकी शादी नहीं होने देगा। आरोपी के लगातार ब्लैकमेलिंग और धमकियों से युवती की सगाई टूटने की कगार पर आ गई। जब हालात बर्दाश्त से बाहर हो गए, तो पीड़िता ने अपने परिवार को सारी बात बताई। परिवार के सहयोग से वह थाटीपुर थाना पहुँची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह मामला न केवल एक आपराधिक कृत्य है, बल्कि यह रिश्तों पर विश्वासघात का भी एक दुखद उदाहरण है। समाज में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई और जागरूकता की आवश्यकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post