रायपुर में 'छठी' का सफर बना 'मातम': ट्रक-ट्रेलर की टक्कर में 13 की मौत, चीख-पुकार pukar Aajtak24 News

 

रायपुर में 'छठी' का सफर बना 'मातम': ट्रक-ट्रेलर की टक्कर में 13 की मौत, चीख-पुकार pukar Aajtak24 News 

रायपुर - छत्तीसगढ़ के रायपुर-बलोदाबाजार रोड पर रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सारागांव के पास एक लोगों से भरे ट्रक और एक ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर में यह हादसा हुआ। मृतकों में 9 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं, जबकि दर्जनभर से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रायपुर के एसपी लाल उम्मेद सिंह ने सोमवार को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि चटौद गांव के कुछ लोग एक छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाना बनारसी गए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे एक छोटे ट्रक में सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान रायपुर-बलोदाबाजार रोड पर सारागांव के पास उनके ट्रक की एक तेज रफ्तार ट्रेलर से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

रायपुर के कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें रात करीब 12 बजे हादसे की सूचना मिली थी। तत्काल प्रशासनिक टीम सक्रिय हुई और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने 13 लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि 11 से 12 लोग घायल हुए हैं, जिनका रायपुर के डॉ. बी.आर अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल में इलाज चल रहा है। कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन घायलों को हर संभव सहायता प्रदान करेगा। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मृतकों में चार बच्चे और नौ महिलाएं शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चटौद गांव का एक परिवार पारिवारिक समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहा था, तभी खरोरा थाना क्षेत्र के सारागांव के पास यह दुखद घटना घट गई। जिला कलेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर तुरंत पहुंच गए थे और पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

इस दर्दनाक हादसे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि तत्काल स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "खरोरा में हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मृत्यु एवं 14 लोगों घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद है। घायलों के समुचित इलाज हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है। संकट की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है। राज्य सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए एवं घायलों को 50-50 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post