![]() |
संस्था मातृभूमि ने सेवा भारती के बच्चों को वितरित की होली सामग्री samagri Aajtak24 News |
भोपाल - संस्था मातृभूमि द्वारा होली के पावन पर्व पर सेवा भारती के बच्चों को होली सामग्री (रंग, गुलाल, पिचकारी) वितरित की गई। संत हिरदाराम नगर इंद्रा नगर में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान संस्था के अध्यक्ष राहुल राजपूत ने बताया कि होली रंगों का त्योहार है, और इन पर्वों की असली खुशी तब होती है जब कोई भी बच्चा रंग और गुलाल से वंचित न रहे। इस अवसर पर संस्था की संचालिका रीना पोद्दार, वृंदावन गर्ग, युवराज मीणा, कुणाल गौहर, कृष्णा देवी सहित अन्य लोग भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने खुशी-खुशी होली सामग्री प्राप्त की और संस्था द्वारा किए गए इस नेक कार्य की सराहना की। संस्था मातृभूमि ने इस पहल के माध्यम से बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने का काम किया और त्योहार के खुशियों को सभी तक पहुंचाने का प्रयास किया।
Tags
Bhopal