एसडीएम के निर्देशों की अनदेखी करने वाला पटवारी पवन पाल निलंबित nilimbit Aajtak24 News



देपालपुर एसडीएम ने कार्रवाई कर ऑफिस में किया अटैच 


इंदौर - बार-बार चेतावनी के बाद भी एसडीएम का आदेश नहीं मानने वाले पटवारी पवन पाल को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि एसडीएम द्वारा लगातार पाल को चेतावनी देकर निर्देशों का पालन करने का कहा जा रहा था इसके बाद भी पाल द्वारा अनदेखी की जाती रही। इस पर एसडीएम देपालपुर में पाल को निलंबित कर दिया है।  जानकारी अनुसार जुलाई 2024 में पटवारी पाल को पीरनलवासा, औसरा, कुलाला, गढी बिल्लोद का प्रभार सौंपने का आदेश दिया गया था, लेकिन पटवारी पवन पाल द्वारा चार्ज ही नही लिया गया।  इसके संबंध में पटपाल को कारण बताओ सूचना पत्र क्रमांक / 100/ री-2 / 2024 दिनांक 31/12/2024 से जारी किया गया। पटवारी पाल ने इसका समाधान कारक जवाब प्रस्तुत नहीं किया। तब पाल को एक और अवसर प्रदान करते हुए इस कार्यालय के कार्यालयीन आदेश क्रमांक 1698 / आ. का/ 2025 देपालपुर दिनांक 05/03/2025 से ग्राम भिडोता, तामलपुर का प्रभार अपने कार्य के साथ-साथ सौंपा गया, लेकिन पटवारी पवन पाल ने यह चार्ज भी नही लिया। इस पर एसडीएम ने पटवारी पाल को उनके समक्ष चार्ज लेने के लिए निर्देशित किया लेकिन पाल ने इसका भी पालन नहीं किया। इस पर देपालपुर एसडीम ने विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए पटवारी पाल को निलंबित कर दिया है। साथ ही एसडीएम कार्यालय में निलंबन अवधि के दौरान अटेच किया गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post