![]() |
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा जुआ रेड कर 234400 का जुआ पकड़ा 5 वाहन जब्त japt Aajtak24 News |
निवाड़ी - पुलिस अधीक्षक महोदय निवाड़ी डॉ राय सिंह नरवरिया के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवाड़ी श्रीमती ज्योति ठाकुर के मार्गदर्शन में एसडीओपी महोदय अनुभाग निवाड़ी श्री मनमोहन सिंह बघेल के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली निवाड़ी पुलिस टीम द्वारा दौरान देहात भ्रमण जरिये मुखबिर सूचना पर ग्राम पश्चिमी सिनौनिया मे बिक्की पटैरिया के खेत पर कुछ लोग रूपये पैसों से हार जीत का दाव लगाकर ताश पत्तों से जुआ खेलने पर पुलिस को देख खेतों,फेंसिंग का फायदा उठाकर कुल 08 लोग भाग गये पकड़े गए नरेन्द्र पिता अरविन्द्र पटैरिया उम्र 35 साल नि. दुलावनी, राजेन्द्र पिता किशन सौर उम्र 20 साल निवासी मातागढ रमपुरा दुलावनी पर धारा 13 जुआ एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर कुल 9400/- रूपये एवं ताश के 52 पत्ते एवं घटना स्थल से कुल 05 दो पहिया वाहन एक स्लेटी काले रंग की HF डीलक्स हीरो कम्पनी की मोटरसाइकिल जिसका न. UP93BM6497 कीमती करीब 50000/- रूपये , काली लाल रंग की बजाज डिस्कबर मोटरसाइकिल जिसका न. MP36ME7147 कीमती 35000/- रूपये, एक काले पीले रंग की HF डीलक्स मोटरसाइकिल जिसका रजि. न. UP93AR4272 कीमती 40000/- रूपये, एक काले पीले रंग की प्लेटिना मोटरसाइकिल जिसका रजि. न. MP71ZA0318 कीमती 40000/- रूपये की, एक काले रंग की स्पलेंडर मोटरसाइकिल जिसका रजि.क्र. MP36ZD2291 कीमती 70000/- रूपये की कुल जब्त माल 234400 रु की जप्ती कर विधिवत कार्यवाही की गई, फरार आरोपीगणों के नाम 1. विक्की उर्फ बृजेन्द्र पिता अरूण पटैरिया निवासी दुलावनी, 2. घमण्डी कुशवाहा निवासी गनेशपुरा, 3. राधेश्याम पिता कल्लू राजपूत निवासी काशीपुरा, 4. वीरेन्द्र उर्फ बिहारी कुशवाहा निवासी गनेशपुरा, 5. दीना कुशवाहा निवासी चांडे बाला खिरक गनेशपुरा, 6. नबल पिता वीर सिंह राजपूत निवासी काशीपुरा, 7. रामकुमार पाल निवासी काशीपुरा, 8. रामदास कुशवाहा निवासी हरपुरा थाना बरूआसागर।
रेड पार्टी - निरी.नरेन्द्र सिंह परिहार ,उनि गौरव राजौरिया, प्र.आऱ. अब्दुल रब खान , पुष्पेन्द्र शर्मा, आर. राजकुमार पाल, राजेश चौहान, संतोष प्रजापति, वरदान, सचेन्द्र, रामकिशोर पटेल ।