बालिका दिवस पर 'एक पेड़ बालिका के नाम' थीम पर पौधारोपण podharopan Aajtak24 News

बालिका दिवस पर 'एक पेड़ बालिका के नाम' थीम पर पौधारोपण podharopan Aajtak24 News 



दंतेवाड़ा। शुक्रवार को  बालिका दिवस के अवसर पर कुपेर एवं गुमड़ा पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन के इस आयोजन में बच्चों, शिक्षक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और युवोदय के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के अधिकारों, शिक्षा और समान अवसरों को बढ़ावा देना था।

समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। पीरामल फाउंडेशन (एस्पीरेशन भारत कोलेबेरिटीव) जिला दंतेवाड़ा के गांधी फेलो सिद्धि एवं ज्योति ने पंचायत लेड एजुकेशन विषय पर सम्बोधन की l साथ में कहा, कि "हमारी समाजिक और सांस्कृतिक जिम्मेदारी है कि हम बालिकाओं को उनके अधिकार दिलाने के साथ-साथ उन्हें शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान दें।
इस अवसर पर बालिकाओं के लिए चित्रकला कार्यक्रम आयोजित किए गए l इसके अलावा, बच्चों के बीच शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई l एक पेड़ बालिका के नाम पर पौधारोपण किया गया l
समारोह का समापन एक प्रेरणादायक भाषण के साथ हुआ, जिसमें बालिकाओं के आत्मनिर्भर बनने और समाज में अपनी पहचान बनाने के प्रति प्रेरणा दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post