![]() |
13 साल की नाबालिग अपहर्ता दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News |
सीहोर - पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में नाबालिग बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशों के तारत्मय में अति.पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गीतेश गर्ग, श्रीमान एसडीओपी महोदय बुदनी श्री शशांक सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहगंज निरीक्षक पंकज वाडेकर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए नाबालिग अपहर्ता को दस्तयाब कर मां के सुपुर्द कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण - दिनांक 17.12.24 को अपहर्ता की माँ फरियादी या ने रिपोर्ट की कि उसकी बच्ची स्कूल गई थी, घर वापस नहीं आयी है। रिपोर्ट पर से थाना शाहगंज मे अप.क्रं. 287/24 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबंध्द कर विवेचना मे लिया गया। दौराने विवेचना दिनांक 21.01.25 को मुखबिर सूचना पर अपहर्ता की तलाश एवं दस्तयाबी हेतु अपहर्ता के परिजन के साथ टीम को रवाना किया गया। बगवाड़ा ब्रिज ग्राम बगवाड़ा, बुदनी के पास से अपहर्ता को उसके साथी प्रदीप अहिरवार के कब्जे से अपहर्ता के परिजनों के समक्ष विधिवत दस्तयाब कर कथन लेख किए गए जिसने अपने कथनों में बताया कि उसके साथी प्रदीप अहिरवार पिता मोहन अहिरवार उम्र 24 साल निवासी सरदारनगर द्वारा शादी का झासा देकर बहलाफुसलकर ले जाना व कई बार गलत काम करना बताया जिस पर से प्रकरण में धारा 64(2)(ड), 87 बीएनएस 5L/6 पॉक्सो एक्ट का इजाफा किया जाकर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया एवं अपहर्ता को बाद मेडिकल परीक्षण के परिजनों को सुपुर्द किया गया। सराहनीय भूमिका - निरी. पंकज वाडेकर, उनि दिनेश यादव, प्र.आर. 375 विघासागर, प्र.आऱ. 88 नरेन्द्र चौरे, आर.519 अनुज यादव, आर.345 ऋषिकेश, म.आर.821प्रीती तुमराम, आर.चालक 702 दिनेश गठोले आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
Tags
Sihor