सूरजपुर में बाल विवाह रोकथाम पर कार्यशाला, सचिवों को विवाह पंजी संधारण के निर्देश Workshop on prevention of child marriage in Surajpur, instructions to secretaries to maintain marriage register

सूरजपुर में बाल विवाह रोकथाम पर कार्यशाला, सचिवों को विवाह पंजी संधारण के निर्देश Workshop on prevention of child marriage in Surajpur, instructions to secretaries to maintain marriage register

 सूरजपुर  – जिला कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देश और जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश साहू के मार्गदर्शन में सूरजपुर जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने की मुहिम तेज हो गई है। इस उद्देश्य के लिए रामानुजनगर में सचिवों और रोजगार सहायकों की कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल ने बाल विवाह रोकने के लिए ग्राम पंचायतों में विवाह पंजी का संधारण अनिवार्य करने का निर्देश दिया।

मनोज जायसवाल ने बताया कि एन.एफ.एच.एस. सर्वे के अनुसार छत्तीसगढ़ में सूरजपुर जिले में सबसे अधिक 34% बाल विवाह होते हैं, जो चिंता का विषय है। उन्होंने सचिवों से अपील की कि सभी विवाहों का पंजीयन करें और वर-वधू की उम्र के दस्तावेजों का परीक्षण करें। अवैध विवाह की स्थिति में टोल-फ्री नंबर 1098, 181, 112 या परियोजना अधिकारी को सूचित करें।

कार्यशाला में बाल श्रम, पॉक्सो, गुड टच-बेड टच, मानव तस्करी, नशा मुक्ति और बाल संरक्षण से जुड़े अन्य विषयों पर भी जानकारी दी गई। अंत में सभी उपस्थितों को बाल विवाह मुक्त गाँव बनाने की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजय राय, सामाजिक कार्यकर्ता अंजनी साहू, चाइल्ड लाइन से जनार्दन यादव और रमेश साहू भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post