एनएसयूआई का कॉलेज मे प्रदर्शन, भ्रष्टाचारी प्राचार्य व अकाउंटेंट पर एफआईआर की मांग mang Aajtak24 News

 

एनएसयूआई का कॉलेज मे प्रदर्शन, भ्रष्टाचारी प्राचार्य व अकाउंटेंट पर एफआईआर की मांग mang Aajtak24 News

कवर्धा - कॉलेज में हुए भ्रष्टाचार के विरोध में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शितेष चन्द्रवंशी के नेतृत्व मे शासकीय पी जी महाविद्यालय के सामने पांच सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदर्शन किया।जिसमे प्रमुख रूप से प्राचार्य व अकाउंटेंट के ऊपर एफआईआर कर रिकवरी कराने की मांग रही। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शितेष चन्द्रवंशी ने बताया की प्राचार्य पर निलंबन की कार्यवाही तो की गई है लेकिन अभी भी आरोपी अकाउंटेंट कॉलेज मे कार्यरत है व दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ कर मामले मे लीपापोती की जा रही है इससे यह भी प्रतीत होता है की जनभागीदारी समित व कॉलेज प्रबंधक द्वारा आरोपियों को संरक्षण दिया जा रहा है। एनएसयूआई के पूर्व सचिव बंटी खान ने बताया कि कवर्धा जिले के सबसे बड़े कॉलेज में भ्रष्टाचारियों को पनाह दिया जा रहा है आगे कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में  कलेक्टर ऑफिस वह उपमुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा। साथ ही महाविद्यालय के ग्राउंड के चारो कोनो मे हाई मास्क लाइट लगवाए जाने व पुलिस द्वारा रात के समय सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया।प्रदर्शनकरियो मे युवा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष आकाश केसरवानी,युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष हेमंत ठाकुर,एनएसयूआई शहर अध्यक्ष मेहुल सत्यवंशी,जिला चेयरमैन प्रतिक चंद्रवंशी,लोहारा ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश साहू,आशीष चन्द्रवंशी,जिला सचिव प्रमोद केशरी,पिपरिया नगर अध्यक्ष ऋषभ वैष्णव, मीडिया प्रभारी विकास चंद्रवंशी,रुपेश साहू,मंत्री साहू, सोनू झारिया, राजाराम जायसवाल, राहुल चंद्रवंशी, राहुल साहू, पेखन साहू,रामेश्वर धुर्वे,किरण साहू सहित कार्यकर्त्ता उपस्थिति रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post