बलौदाबाजार - चौकी करहीबाजार पुलिस ने एक वर्ष पुराने ट्रांसफार्मर चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए शेख फारूख नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी लंबे समय से फरार था और पुलिस उसे खोजने में जुटी हुई थी। पुलिस ने शेख फारूख से लगभग 200 किलोग्राम वजनी एल्युमीनियम तार बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब ₹20,000 आंकी गई है।
शातिर गैंग की तरह कर रहे थे वारदातें
शेख फारूख अपने साथियों के साथ मिलकर क्षेत्र में ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। यह गिरोह ट्रांसफार्मर के एल्युमीनियम तार चुराकर उसे बेचता था। पुलिस ने पूर्व में इस गिरोह के सात अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इन सभी को 18 जनवरी 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में लालाराम केवट, अमर बाबुवानी, सुमन जांगड़े, बिरेंद्र सिंह जांगड़े, टार्जनवानी, राज आर्यनवानी और जितेंद्र वागले शामिल थे। हालांकि, गिरोह का प्रमुख सदस्य शेख फारूख तब से फरार था।
घटना का विवरण
इस मामले की शुरुआत 30 अगस्त 2023 को हुई, जब भाटापारा के कनिष्ठ अभियंता सचिन्द्र सोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 28-29 अगस्त की मध्यरात्रि को अज्ञात चोरों ने दो ट्रांसफार्मरों की लाइन काटकर उनके अंदर का एल्युमीनियम तार, जो करीब 200 किलोग्राम का था, चोरी कर लिया। पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 651/2023 के तहत धारा 379, 411, 120B, और 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की थी।
पूछताछ में कबूला अपराध
शेख फारूख को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की, जिसमें उसने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली। उसने यह भी स्वीकार किया कि वह पहले से गिरफ्तार अन्य आरोपियों के साथ मिलकर कई ट्रांसफार्मर से एल्युमीनियम तार चोरी कर चुका है।
बरामदगी और आगे की कार्यवाही
पुलिस ने शेख फारूख के पास से चोरी किया हुआ 200 किलोग्राम एल्युमीनियम तार बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹20,000 है। इस तार को आरोपी द्वारा चोरी के बाद कहीं और बेचने की योजना थी। पुलिस ने आरोपी को आज, 07 नवंबर 2024 को न्यायालय के समक्ष पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
आरोपी का परिचय
गिरफ्तार आरोपी शेख फारूख (34 वर्ष) निवासी गोविन्द नगर, सिरगिट्टी, जिला बिलासपुर का रहने वाला है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में संतोष की भावना है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस गिरफ्तारी से ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं पर कुछ हद तक अंकुश लगेगा।
पुलिस की सतर्कता और लगातार कार्रवाई
इस पूरे मामले में करहीबाजार पुलिस की भूमिका सराहनीय रही है। पुलिस ने लगातार निगरानी रखकर इस गिरोह के सदस्यों को एक-एक कर गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी का कहना है कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वे इसी प्रकार सतर्कता बरतते रहेंगे, और अपराधियों पर सख्त कार्यवाही जारी रखी जाएगी।