पंधराखेड़ी में आयोजित भव्य स्वास्थ्य शिविर में 1410 लोगों ने लिया लाभ labh Aajtak24 News |
पांढुरना - पंधराखेड़ी स्थित श्री मंगलम सभागृह में एक भव्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 1410 ग्रामीणों ने विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। इस शिविर में पंधराखेड़ी, छत्रापुर, सावगी, मुगनापार, रझाडी पिपला और आसपास के कई गांवों से लोग शामिल हुए। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन स्थानीय और क्षेत्रीय नेताओं की उपस्थिति में हुआ, जिनमें छिन्दवाड़ा-पाडुर्णा सांसद विवेक (बंन्टी) साहू, पूर्व स्कूल राज्य मंत्री नाना भाऊ मोहोड, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र परमार, जिला पंचायत सदस्य संदीप भाऊ मोहोड, जनपद पंचायत अध्यक्ष संजय भुते, उपाध्यक्ष नारायण वाडोदे, जिला महामंत्री राहुल मोहोड, उपाध्यक्ष प्रीतम राऊत, मंडल अध्यक्ष सदानंद डोगरे, उपाध्यक्ष संजय बागड़े, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती रत्नमाला अनिल पराडकर, सरपंच श्रीमती रजनी महेश पराडकर सहित कई अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस शिविर में उपस्थित डॉक्टरों और चिकित्सा टीम द्वारा सामान्य जांच, रक्तचाप मापने, शुगर जांच, आंखों की जांच, बच्चों के टीकाकरण और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा प्रदान की गई। शिविर का आयोजन ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और उन्हें मुफ्त चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया था।शिविर में उपस्थित ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से उन्हें स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का समाधान मिलता है और वे बिना किसी खर्च के अपने स्वास्थ्य की जांच करवा सकते हैं। इस मौके पर आयोजकों ने क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिविर की सफलता को देखकर यह कहा जा सकता है कि इस तरह के आयोजन आगे भी जारी रखने की आवश्यकता है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।