छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करते हैं विश्व विजय सिंह तोमर Vishwa Vijay Singh Tomar takes charge as Chairman of Chhattisgarh State Youth Commission |
रायपुर- छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा नव नियुक्त श्री विश्व विजय सिंह तोमर ने आज छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष पद पर विधिवत पदभार ग्रहण किया। यह समारोह सरगुजा जिले के गृह जनपद में आयोजित किया गया, जिसमें कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की।
इस गरिमामयी अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंक राम वर्मा, और विधायकगण श्री सुशांत शुक्ला, गुरु खुशवंत साहेब सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
नई अध्यक्ष की प्राथमिकताएँ
पदभार ग्रहण करने के बाद, श्री तोमर ने युवा आयोग के माध्यम से छत्तीसगढ़ के युवाओं के विकास और कल्याण के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि आयोग का उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना और उन्हें विकास की मुख्यधारा में लाना है।
श्री तोमर के नेतृत्व में आयोग नए कार्यक्रम और पहल लाने की दिशा में कार्य करेगा, जिससे राज्य के युवा वर्ग को बेहतर अवसर मिल सकें और वे अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकें।