![]() |
गरियाबंद के कोसमखुंटा में जल जीवन मिशन से ग्रामीणों को मिली जल सुविधा Villagers got water facility from Jal Jeevan Mission in Kosamkhunta, Gariaband. |
गरियाबंद - केंद्र सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन के तहत गरियाबंद जिले के विकासखंड फिंगेश्वर के ग्राम पंचायत कोसमखुंटा में 380 घरों को अब शुद्ध पेयजल मिल रहा है। इस मिशन का उद्देश्य लोगों के घरों तक पीने के पानी की सुविधा पहुंचाना है, जिससे ग्रामीणों को पहले से अधिक सहुलियत हो रही है।
कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार, जल जीवन मिशन के कार्यों को तेजी से पूर्ण किया जा रहा है। ग्राम की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए रेट्रोफिटिंग नल जल योजना अपनाई गई है, जिसके अंतर्गत एक पुरानी और एक नवीन पानी की टंकी का निर्माण कर घरों तक जल आपूर्ति की जा रही है।
ग्रामवासियों ने बताया कि वे पहले हैंडपंप और सामुदायिक नल पर निर्भर रहते थे, लेकिन अब घर में नल कनेक्शन मिलने से उन्हें अत्यधिक राहत मिली है। ग्रामीणों ने इस सुविधा के लिए शासन का आभार जताया है और जल संरक्षण के प्रति अपनी संवेदनशीलता भी प्रदर्शित की है।
गांव में नल कनेक्शन पहुंचने की खुशी में ग्रामीणों ने "हर घर जल उत्सव" का आयोजन भी किया, जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत की जन प्रतिनिधि श्रीमती अनुसुईया ध्रुव, जाकिर भाई, सचिव कोमल साहू और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिला समन्वयक भी मौजूद थे।
जल जीवन मिशन की इस पहल से ग्रामीणों को न केवल स्वच्छ और उपयोगी पेयजल मिल रहा है, बल्कि यह उनकी जीवनशैली में सुधार लाने का भी कार्य कर रहा है।