सेवा पखवाड़ा समापन समारोह में सफाईकर्मियों का हुआ सम्मान Sweepers honored at Seva Pakhwada closing ceremony


सेवा पखवाड़ा समापन समारोह में सफाईकर्मियों का हुआ सम्मान Sweepers honored at Seva Pakhwada closing ceremony



 अंबिकापुर- देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्मदिन तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के समापन समारोह का आयोजन राजमोहिनी भवन अंबिकापुर में किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय विधायक श्री राजेश अग्रवाल जी ने विशेष रूप से भाग लिया।

समारोह के दौरान सफाईकर्मियों, सफाई दीदियों और सफाई मित्रों को उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया। विधायक श्री राजेश अग्रवाल जी ने कहा कि स्वच्छता का संदेश सिर्फ एक अभियान नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए।

उन्होंने सभी से अपील की कि हम सभी मिलकर स्वच्छता का संकल्प लें और अपने घर, मोहल्ले, गाँव, और शहर को स्वच्छ बनाएँ। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई और इस दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post