राज्य की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए तत्पर राज्य सरकार: मंत्री श्री दयाल दास बघेल State government ready for economic empowerment of women of the state: Minister Shri Dayal Das Baghel

राज्य की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए तत्पर राज्य सरकार: मंत्री श्री दयाल दास बघेल State government ready for economic empowerment of women of the state: Minister Shri Dayal Das Baghel



 बेमेतरा  - छत्तीसगढ़ के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने आज नगर पंचायत नांदघाट में छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक द्वारा आयोजित स्व-सहायता समूह के ऋण स्वीकृति शिविर में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के तहत गठित 70 महिला स्व-सहायता समूहों को 3.50 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृति का चेक प्रदान किया।

मंत्री श्री बघेल ने कहा, "राज्य सरकार प्रदेश की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। महिलाओं के उत्थान के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें। महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं को प्रत्येक माह एक-एक हजार रुपये की राशि प्रदान की जा रही है।"

उन्होंने छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक द्वारा दिए गए ऋण की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल महिलाओं की आजीविका संवर्धन और आर्थिक प्रगति में सहायक साबित होगी। उन्होंने आगे कहा कि महिलाएं इस ऋण का उपयोग व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कर सकती हैं, जिससे वे आर्थिक रूप से सक्षम बन सकेंगी।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक, ज़िला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री टेकचन्द्र अग्रवाल, डीपीएम, ब्रांच मैनेजर, पीआरपी, और स्व-सहायता समूह की सदस्याएं भी उपस्थित रहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post