![]() |
जांजगीर-चांपा में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के तहत रंगोली प्रतियोगिता और भजन कीर्तन का आयोजन Rangoli competition and bhajan kirtan organized under 'Beti Bachao, Beti Padhao' in Janjgir-Champa |
जांजगीर-चांपा - कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले में "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" योजना के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 11 अक्टूबर 2024 तक 10 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम बालिकाओं को अधिक अवसर प्रदान करने के महत्व पर ध्यान केंद्रित करता है और उनके शिक्षा, पोषण, कानूनी अधिकार, चिकित्सा देखभाल, भेदभाव, हिंसा और बाल विवाह से सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती अनिता अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन नवागढ़ स्थित माँ दुर्गा के पंडाल में किया गया, जिसमें नगर पंचायत नवागढ़ के अध्यक्ष श्री भुनेश्वर केशरवानी, पार्षद श्री वाजिद खान और श्री झाम कश्यप उपस्थित थे।
कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी एकी.बा.वि.परि. नवागढ़ ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, महतारी वंदन योजना, नोनी सुरक्षा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, छत्तीसगढ़ महिलाकोष योजना और अन्य योजनाओं की जानकारी दी।
इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों और किशोरी बालिकाओं ने माँ दुर्गा के विभिन्न रूपों की झांकी प्रस्तुत की और रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया। महिलाओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें भाग लेने वालों को पुरस्कृत किया गया।
अंत में, कार्यक्रम में 6 माह के बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया गया। इस आयोजन के माध्यम से महिलाओं ने भजन कीर्तन के जरिए "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" और कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी नवागढ़ श्रीमती आशामनी लकड़ा, श्रीमती विजयलक्ष्मी माथुर, श्रीमती अश्विनी कौशिक और समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।