![]() |
रायपुर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी सुजीत कुमार सेन को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में किया पेश"Raipur police arrested rape accused Sujit Kumar Sen and presented him in the honorable court. |
रायपुर - रायपुर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी सुजीत कुमार सेन को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर रायपुर श्री लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन में की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें बताया गया कि सुजीत कुमार सेन ने शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता ने शादी की बात की, तो आरोपी ने टालमटोल की। इसके अलावा, आरोपी ने पीड़िता के बिना जानकारी के उसके कुछ प्राइवेट फोटो खींचकर अपने मोबाइल में रख लिए थे।
अधिकारी ने बताया कि फरवरी 2024 में, सुजीत ने फिर से पीड़िता को मिलने के लिए बुलाया, लेकिन जब पीड़िता ने शादी करने की बात की, तो आरोपी ने मना कर दिया। बाद में उसने पीड़िता के अश्लील फोटो को उसके परिवार वालों के मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए वायरल कर दिया।
इस पर पीड़िता की लिखित शिकायत पर अपराध क्रमांक 334/2024 धारा 376 (2)(एन), 509 (ख) भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान, आरोपी सुजीत कुमार सेन के मोबाइल नंबर का लोकेशन प्राप्त किया गया, जिससे उसे गिरफ्तार करने में मदद मिली। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक रेडमी कंपनी का मोबाइल भी जब्त किया गया है।
महिलाओं और नाबालिगों से संबंधित अपराधों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है, और अधिकारियों ने सुनिश्चित किया है कि अपराधियों का हर संभव पता लगाया जाएगा और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
गिरफ्तार आरोपी:
- सujit Kumar Sen पिता: रोहिणी प्रसाद सेन, उम्र: 20 साल, ग्राम: मनिकाडाह, पोस्ट: कोटा, जिला: रीवा, मध्यप्रदेश, हाल: ग्राम जिरहुआ, पोस्ट: थाना पनवार, जिला: रीवा, मध्यप्रदेश।