![]() |
बेमेतरा में जल संसाधनों के संरक्षण के लिए अधिकारियों ने साझा की कार्य योजनाएं Officials shared action plans for conservation of water resources in Bemetara |
बेमेतरा – केंद्रीय नोडल अधिकारी श्री पंकज कुमार (आईआरएस) ने आज कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में “जल शक्ति अभियान: कैच द रेन-2024” के तहत जिला अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में केंद्रीय भूमि जल बोर्ड रायपुर के वैज्ञानिक एवं तकनीकी अधिकारी डॉ. रजनी कांत शर्मा भी उपस्थित रहे। इस बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, वन, कृषि, जनपद, महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन सहित नगरीय निकाय के जिला अधिकारियों ने भाग लिया।
श्री पंकज कुमार ने बैठक में जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देने के लिए की गई योजनाओं की जानकारी ली और भविष्य की कार्य योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को जल शक्ति अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए मिलकर काम करने का निर्देश दिया ताकि जिले में जल संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित हो सके।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री टेकचंद्र अग्रवाल ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अभियान की प्रगति और आगामी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने जल संसाधनों के प्रबंधन, वर्षा जल के संचयन और जिले में जल संकट को कम करने के लिए की गई पहल पर विस्तार से प्रकाश डाला। बैठक में जल संचयन के लिए किए गए कार्यों की सराहना की गई और आगे की कार्य योजना पर चर्चा की गई।
श्री पंकज कुमार ने ग्रामीण जनों को जागरूक करने और जल संचयन के महत्व को समझाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जल के प्रत्येक बूंद को सहेजना और जल संरक्षण के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने सभी स्कूल भवनों, आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य विभाग के भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करने की आवश्यकता पर जोर दिया और स्कूलों में बच्चों को जल संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए कहा।
नोडल अधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जल संरक्षण की दिशा में कार्य योजना बनाकर कार्य करें और लोगों को इस अभियान से जोड़ें। उन्होंने जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी भवनों में जल संचयन की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल दिया और लोगों को जल बचाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।
बैठक में सभी अधिकारियों ने जल संरक्षण को सफल बनाने के लिए अपने-अपने विभागों के माध्यम से सक्रिय रूप से कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ से स्वागत किया, जबकि आभार व्यक्त कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन श्री सीजी चंद्रशेखर शिवहरे ने किया।
इस बैठक ने जिले में जल संरक्षण और संवर्धन की दिशा में बेहतर कार्य करने का संकल्प लिया है।