शहर के बीच धर्मातांतरण की खबर लगी गरमाया माहौल mahol Aajtak24 News


शहर के बीच धर्मातांतरण की खबर लगी गरमाया माहौल  mahol Aajtak24 News

रायगढ़ -  चोपडा गली दरोगापारा क्षेत्र में सोमवार की देर शाम धर्मातांतरण को लेकर जमकर हंगामा हुआ। मोहल्ले के ही एक मकान में कथित तौर पर मसीही समाज की प्रार्थना सभा हो रही थी।  हिन्दू पक्ष के लोगों को जब इस बात की भनक लगी तो  उन्होंने उक्त घर में पहुंचे जिसके बाद हंगामा मच गया। शहर के बीच चोपडा गली में परिवार के मकान में कुछ लोग जमा हुए थे जो मसीही समाज के थे। जब इस बात की जानकारी क्षेत्र के अन्य रहवासियों तथा हिन्दू संगठन के लोगों को हुई तब वे मौके पर पहुंच कर बवाल मचाने लगे, जिसे देख वहां से दो लोग फरार हो गये।  इस दौरान दोनों पक्षो के बीच झुमा झटकी भी हुई। इधर हंगामे को देख कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एक युवक को हिरासत में लिया है। ऐसे में मामला धर्मतांतरण का प्रतीत होने पर पुलिस को सूचना दी गयी।  ततपश्चात हंगामा मच गया, कोतवाली टीम ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह मामले को शांत करवाया तथा उक्त देवांगन युवक को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। घटना के कुछ देर बाद हिंदू पक्ष के लोग सिटी कोतवाली पहुंच गए और युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी भी करने लगे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post